Breaking News

कोरोना का एक ही जवाब है ‘मास्क’- आईजी मिथिला प्रक्षेत्र

डेस्क : दरभंगा प्रमण्डलीय आयुक्त मयंक वरवड़े व मिथिला प्रक्षेत्र दरभंगा के पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दरभंगा प्रमण्डल के दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के साथ लॉकडाउन को लेकर ऑनलाईन समीक्षा बैठक की गयी। पुलिस महानिरीक्षक श्री अजिताभ कुमार ने समीक्षा बैठक में कहा कि 16 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक बिहार में लॉकडाउन किया गया है। जिसका अनुपालन सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाने सख्ती से करावें।

उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के स्तर पर प्रतिदिन इसका अनुश्रवण किया जा रहा है। लॉकडाउन का अनुपालन करना प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर रखें। इसके लिए हम सभी को प्रतिदिन सड़क पर उतरना होगा। थाना से लेकर चौकीदार तक को संवेदनशील बनाना होगा। मास्क की नियमित जाँच की जाए और जो व्यक्ति बिना मास्क के पाये जाए उससे जुर्माना की वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में कुछ चीजों को छूट दी गयी है, लेकिन उनको छोड़कर बाकि लोग बेवजह बाहर न निकलें, इसका सख्ती से अनुपालन कराना होगा। उन्होंने कहा कि मास्क के प्रयोग से ही कोरोना का चैन तोड़ा जा सकता है। जापान और न्यूजीलैंड के लोग मास्क पहने और काम करते रहें, वहाँ कोरोना का प्रभाव नहीं दिखा। कोरोना का एक ही जवाब है ‘मास्क’। यदि हम सभी घर से मास्क पहनकर निकलें तो कोरोना का चैन तोड़ा जा सकता है। ऐसा देखा जा रहा है कि कई लोग पुलिस के डर से गले में मास्क लटकाकर चलते हैं और पुलिस के सामने जाने से पहले मास्क मुँह पर लगा लेते हैं और फिर आगे बढ़कर मास्क हटा लेते हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन पर विशेष ध्यान दिया जाए। कंटेनमेंट जोन के अंदर का आदमी बाहर न आ पाये और बाहर का आदमी अंदर न जा पाये। उन्होंने कहा कि 06-07 कंटेनमेंट जोन के लिए एक पेट्रोलिंग पार्टी प्रतिनियुक्त कर दिया जाए, ताकि वह घूम घूम कर निगरानी रख सके।

बैठक के प्रारम्भ में बाढ़ के संबंध में जिलाधिकारी मधुबनी द्वारा बताया गया कि कमला नदी में पानी घट गया है। अधवाड़ा समूह की एक नदी उत्तरी रोहटा नदी की बाँध नहीं है, जिसके कारण मधवापुर प्रखण्ड के एक पंचायत के कुछ गाँव में पानी का प्रवेश कर गया है। एन.एच. 104 लदनियाँ सम्पर्क सड़क के डाईवर्सन में थोड़ी परेशानी है। मधेपुर प्रखण्ड के 10 पंचायत, हरलाखी प्रखण्ड के 01 पंचायत के कुछ गाँव में पानी का प्रवेश हो गया है। कमला नदी में बने बाँध को और मजबूत करने का निर्देश माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है। हाईलोजन टेबलेट क्रय कर लिया गया है, उसे बटवाने की तैयारी की जा रही है, ताकि पेयजल को शुद्ध किया जा सके।

आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए कहा कि 08 जुलाई या उससे पहले की जाँच में पाए गए कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज करना है, क्योंकि उनके 10 दिन से ज्यादा हो गये हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारी को कोरोना पॉजिटिव मामले में अबतक पपपंडिस्चार्ज किए गए तथा प्रतिदिन डिस्चार्ज किये जा रहे से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आर.टी.पी.सी.आर. (RT-PCR) के बदले रैपिड एंटीजेन टेस्ट ज्यादा करें। उन्होंने कहा कि 80 से 90 प्रतिशत् मामले में एंटीजेन टेस्ट करें ताकि शीघ्र पॉजिटिव मामले का पता चल सके। उन्होंने डी.एम.सी.एच. से जिलों को रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट्स उपलब्ध करवाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि इससे पी.एम.सी.एच. पर सैंपल जाँच का ओवरलोड नहीं रहेगा।


प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि होम आइसोलेशन के लिए संबंधित जिलाधिकारी द्वारा आवेदक को निदेशित किया जाता है। उन्होंने कहा कि पहले यह जानकारी ले ली जाए कि जिन्हें होम आइसोलेशन के लिए अनुमति दी जा रही है, उनके घर में आइसोलेशन में रहने के लिए पर्याप्त जगह है या नहीं साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले का पूर्ण ब्यौरा संग्रहित कर लें तथा समय-समय पर दूरभाष के माध्यम से उनसे उनका हाल-चाल लिया जाता रहे। इसके साथ ही भलनरेबुल पर्सन (60 वर्ष के ऊपर के वृद्ध/10 वर्ष से कम उम्र के बच्चें/महिलाएँ/गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति) से भी दूरभाष के माध्यम से हाल-चाल लेते रहें। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन वाले सभी व्यक्ति को मेडिकल किट्स, जिसमें चिकित्सीय सलाह भी शामिल हो, उपलब्ध करावें। उन्होंने प्रतिदिन नये मामले, सक्रिय मामले एवं समेकित मामले से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बताया कि पिछले 02 दिनों में लॉकडाउन का अनुपालन न करने के लिए 2581 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है और उनसे कुल 01 लाख 64 हजार रूपये की वसूली गई है। जिनमें से 01 लाख 36 हजार रूपये मास्क न पहनने वाले से जुर्माना किया गया है तथा 84 वाहनों के विरूद्ध एम.वी. एक्ट में जुर्माना किया गया है एवं 41 प्रतिष्ठिनों को सील किया गया है।
जिलाधिकारी ने अनुमण्डल पदाधिकारी दरभंगा सदर को लॉकडाउन के लिए प्रतिनियुक्त तीनों वरीय उप समाहर्त्ता को एक एक थाना के साथ टैग करने के निर्देश दिए तथा प्रतिदिन समय बदल-बदल कर तीन-तीन घंटे अभियान चलाने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक ने सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को अनुमण्डल स्तर, प्रखण्ड स्तर एवं थाना स्तर पर टीम गठित कर नियमित रूप से लॉकडाउन के अनुपालन के लिए नियमित रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना का एक ही जवाब है – मास्क। आयुक्त श्री वड़वड़़े ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में यदि 21 दिनों तक कोई अन्य मामलें नहीं निकलते हैं, तो उसे मुक्त कर दें।

ऑनलाइन समीक्षा बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा श्री बाबू राम, नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा श्री योगेन्द्र कुमार, नगर आयुक्त श्री घनश्याम मीणा, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर श्री राकेश कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक, दरभंगा सदर श्री अनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार, डी.पी.एम. विशाल कुमार उपस्थित थे।

Check Also

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *