माल /लखनऊ (रामकिशोर रावत) : माल इलाके के एक गांव में एक किसान के खेत के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के तार टूट कर गिरने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। माल इलाके के देवरी भारत गांव निवासी भगवान दीन के खेत से गुजरी हाईटेंशन लाइन का तार बुधवार दोपहर बाद टूट कर गिर गया।जिससे खेत मे खड़ी दो बीघा गेंहूँ की फसल जलकर राख हो गयी।
ग्रामीणों द्वारा आम फसल में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहे टैंकरों ने डेढ़ घन्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी।लखनऊ से जबतक फायर ब्रिगेड गांव पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। फसल
में आग लगने की सूचना पाकर हल्का लेखपाल भी मौके पर पहुंचा था।