Breaking News

जिला प्रशासन के दावे फेल, क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था को लेकर प्रवासी मजदूरों का सड़क जाम

झंझारपुर मधुबनी/डॉ संजीव शमा : कोरोना को लेकर देश भर में लॉक डाउन 3 जारी है । ऐसे हालात में बाहर के राज्यों से लाए जा रहे मजदूरों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। बसों से क्वॉरेंटाइन सेंटर तक ले जाने के दौरान जिला प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही उजागर हुई है। क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था के खिलाफ जिले में प्रवासी मजदूरों ने विरोध जताया है। बाबूबरही के बाद अब झंझारपुर में भी मजदूरों ने प्रशासन की कुव्यवस्था के खिलाफ खुलेआम विरोध किया है। विरोध कर रहे मजदूरों का कहना है कि उन्हें खाने में सड़ा हुआ खाना दिया जा रहा है। गर्मी के मद्देनजर न तो पंखा की व्यवस्था की गई है और ना ही शौचालय की व्यवस्था ही ।

झंझारपुर मुख्यालय स्थित ललित नारायण जनता कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने दिन के लगभग 1 बजे कॉलेज के सामने की सड़क को जाम कर दिया और आवश्यक वाहनों की आवागमन को ठप कर दिया । लोगों के इस तरह बाहर आ जाने से आस-पास के लोगों में भय का माहौल व्याप्त होने लगा। हालांकि प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच लोगों को मनाने में जुटी हुई है।

जनता कॉलेज के सामने सड़क जाम

बता दें कि झंझारपुर वही अनुमंडल है जहां मधुबनी जिले के सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए रखा गया है। जिलाधिकारी खुद क्वारंटाइन सेंटर का दौरा कर सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर रहे हैं कि सभी क्वारंटाइन सेंटर में लोगों के सभी सुविधाओं का पूरे तरीके ख्याल रखा जा रहा है । लेकिन मजदूरों का ये विरोध जिला प्रशासन और राज्य सरकार के सभी दावों की पोल खोल रहा है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दावा कर रहे हैं कि राज्य के सभी जिलों में बने क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के लिए उत्तम व्यवस्था है । इस बाबत वे जिलाधिकारियों को लगातार आदेश भी जारी कर रहे हैं । बावजूद यह हाल जिले के लगभग सभी क्वारंटाइन सेंटर की है जो कोरोना को लेकर जारी व्यवस्था को लेकर प्रशासन की पोल खोलने के लिए काफी है ।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

झंझारपुर में गुलाब यादव ने कर दिया खेला, अब त्रिकोणीय मुकाबला

  मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा का चुनाव त्रिकोणात्मक संघर्ष की राह पर चल पड़ा है। जदयू …

मधुबनी में महिला थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर बदसलूकी व मारपीट, 4 गिरफ्तार

मधुबनी: अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा पश्चिम में मंगलवार (20 फरवरी) मारपीट की सूचना मिलने …