Breaking News

सिद्धपीठ कालेबीर बाबा मंदिर प्रणांग से रूपये से भरा दानपात्र चोरी

 मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज कस्बे के गोसाईगंज तिराहे पर बने पुलिस बूथ से चंद कदम की दूरी पर स्थित सिद्वपीठ कालेबीर बाबा मंदिर प्रणांग में बने द्वाद्वश ज्योतिर्लिगं मंदिर से गुरूवार की देर रात बैखोफ चोर हजारो रूपये से भरा दानपात्र चोरी कर ले गये।शुक्रवार की सुबह महाशिवरात्रि पर मंदिर खोलने पहुँचे पुजारी ने दानपात्र गायब देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचंकर छानबीन कर चोरो की तलाश में जुट गयी है।

मोहनलालगंज के कालेबीर बाबा मंदिर प्रणांग में बने द्वाद्वश ज्योर्तिलिगं मंदिर के व्यवस्थापक शैलेन्द्र पांडे ने बताया गुरूवार की देर रात आरती के बाद मंदिर बंद कर पुजारी बीनू दीक्षित अपने घर चले गये।शुक्रवार की सुबह महाशिवरात्रि पर्व पर द्वाद्वश ज्योतिर्लिगं मंदिर खोलने पहुँचे पुजारी बीनू दीक्षित ने दरवाजे पर लगा ताला टूटा देख अंदर जाकर देखा तो हजारो रूपये से भरा दानपात्र गायब था जिसके बाद मामले की सूचना कोतवाली पर जाकर पुलिस को दी गयी।

व्यवस्थापक ने बताया द्वाद्वश ज्योतिर्लिगं मंदिर में रखा दान पात्र साल में एक बार महाशिवरात्रि पर ही खुलता है शुक्रवार को दानपात्र खुलना था लेकिन उसके पहले ही बैखोफ चोर दान पात्र चोरी कर ले गये‌‌।इंस्पेक्टर जी डी शुक्ला ने बताया मंदिर से दानपात्र चोरी होने की जानकारी होने पर मौके पर जाकर जांच पड़ताल करने के साथ ही चोरो की तलाश शुरू कर दी गयी है।वही मंदिर प्रशासन की तरफ से मामले की कोई भी लिखित शिकायत नही की गयी है। 

कोतवाली से बमुश्किल दौ सौ मीटर व पुलिस बूथ से चंद कदम की दूरी पर स्थित सिद्वपीठ कालेबीर बाबा मंदिर परिसर में बने दुर्गा माता मंदिर से बैखोफ चोर पन्द्रह दिन पहले दान पात्र चोरी कर चुके है जिसकी जानकारी होने के बाद भी मंदिर प्रंणाग में पुलिस की मुश्तैदी ना होने के चलते एक बार फिर दानपात्र चोरी कर पुलिस को कड़ी चुनौती दी है।

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …