135 वीं जयंति पर देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र बाबू को बच्चों ने किया नमन
झंझारपुर मधुबनी (डॉ संजीव शमा) : अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 135 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कहीं स्कूली बच्चों के बीच केक काटकर तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर जयंती का जश्न मनाया गया। इस दौरान मुख्यालय स्थित पार्वती लक्ष्मी कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जयंति समारोह कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ अनिल ठाकुर एवं विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर शिक्षक एवं बच्चों ने राजेन्द्र बाबू के फोटो पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । जयंती समारोह का आरंभ छात्राओं द्वारा गाये भगवती गीत से हुआ ।
मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ ठाकुर ने देश के प्रथम राष्ट्रपति के जीवन चरित्र और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद द्वारा देश हित में किए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश के निर्माण और संविधान निर्माण में उनका योगदान हम सबों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
इस मौके पर जयंति समारोह का संचालन कर रहे विद्यालय के संगीत शिक्षक डॉ संजीव ने कहा कि देशरत्न के जीवन चरित्र, व्यक्तित्व और कृतित्व की परिचर्चा से बच्चों में भी सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा । उन्होंने कहा कि आज नई पीढ़ी को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद के बारे में बताने की जरूरत है । शिक्षक डॉ. हरेराम महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ.राजेन्द्र प्रसाद एक महान शख्सियत का नाम है, जिन्होंने दो बार राष्ट्रपति रहते हुए बहुत ही शालीनता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।
शिक्षक रुप नारायण यादव ने कहा कि राजेंद्र बाबू का विचार ‘सादा जीवन उच्च विचार’ हमारे लिए रोल मॉडल की तरह है जिसे हमलोग भी अपने जीवन में अमल कर सकते हैं। जयंति समारोह के मौके पर शिक्षक तिलक नारायण के अलावा छात्राओं में लाडली प्रवीण, सरस्वती कुमारी, पूजा झा, शिवानी कुमारी, अमृता ने भी अपने विचार प्रस्तुत की ।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शिक्षिका सीमा कुमारी ने जयंति समारोह को सफल बनाने के लिए सबों के प्रति आभार प्रकट किया । मौके पर विद्यालय के प्रभारी डॉ.अनिल ठाकुर, डॉ.हरेराम महतो, डॉ.संजीव कुमार, सीमा कुमारी, अमरनाथ राय, संदीप कुमार, तिलक नारायण महतो, रूपनारायण यादव, कल्पना कुमारी के अलावा छात्राओं में लाडली प्रवीण, अनु कुमारी, प्रतिमा कुमारी, स्वाति कुमारी, सोनी कुमारी, चाँदनी झा, हीरा कुमारी, सरस्वती कुमारी, नेहा कुमारी, समृद्धि आदि मौजूद थीं ।
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
- SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर की ऑनलाइन बैठक, संत लोंगोवाल के डायरेक्टर ने की अध्यक्षता
- आज से बुर्का पहनना बैन, लगेगा 96 हजार का जुर्माना
- दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज