लखनऊ (कमलेश वर्मा) : रहीमाबाद में चार दिवसीय रामकथा की शुरुआत जुगराजगंज गांव मे हुई जिससे सैकड़ों भक्तों के साथ सोमवार को ढ़ोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा का ग्राम पंचायत तरौना मे जोरदार स्वागत किया गया।

ज्ञात हो कि जुगराजगंज मे सुररमया भागवत कथा एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया कार्यक्रम के पहले दिन जुगराजगंज से तरौना बगिया बाबा होते हुये अपने स्थान पर पहुंची इस भागवत कथा का रसपान अयोध्या धाम के अजय
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
कान्त जी करेगे। इस दौरान यात्रा में शामिल करीब 251 महिलाओं व कन्याओं तथा भारी संख्या में शामिल भक्तों का बगिया बाबा पर नितिन सिह, मूलचंद, अनिल सिंह, सुनील सिह,अतुल सिंह, अभिषेक सिंह सहित काफी लोगों ने स्वागत किया।
तत्पश्चात 21 जून को कन्या भोज सहित विशाल भण्डारे सहित रात मे जागरण का आयोजन किया जा रहा है।