डेस्क : पेट्रोल भी अब डबल सेंचुरी मारने वाला है. किसान परेशान हैं. पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस के कीमत में बेतहसा वृद्धि और बढ़ती हुए महगांई के खिलाफ राजद ने यह निर्णय लिया है कि सड़क से लेकर सदन तक विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
दरभंगा के हनुमाननगर राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश अशरफ ने बताया कि आगामी 18 जुलाई को उखरा चौक से बिशनपुर चौक तक विरोध जुलुस निकाला जाएगा. बिशनपुर चौक पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया जायेगा. प्रखंड अध्यक्ष दानिश अशरफ ने राजद के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों,पंचायत अध्यक्षों और सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि इस विरोध जुलूस को सफल बनाने हेतु सक्रिय एवं अग्रणी भूमिका निभाएं.
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे बिहार में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. तेजस्वी ने कहा कि एनडीए सरकार में महंगाई बेहताशा तरीके से बढ़ रही है. ऐसे में बढ़ती महंगाई के विरोध में उनकी पार्टी राजद 18 व 19 जुलाई को राज्यभर में प्रदर्शन करेगी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि 18 जुलाई को प्रदर्शनकारी गैस सिलेंडर, साइकिल व बैलगाड़ी के साथ प्रदर्शन करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला भी दहन करेंगे जबकि 19 जुलाई को सूबे के सभी जिला मुख्यालयों पर गैस सिलेंडर, साइकिल व बैलगाड़ी के साथ प्रदर्शन किया जायेगा.