Breaking News

मुखिया ने सिमरा पंचायत के 700 बुजुर्गों के बीच अंगवस्त्र किया वितरित

झंझारपुर मधुबनी/डॉ संजीव शमा : लॉक डाउन के कारण लोग घर से इन दिनों बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे । ऐसे में लोगों के बीच कोरोना वॉरियर्स कई भूमिकाओं के साथ आमजनों के बीच आगे आकर उनकी मदद करने में जुटे हैं । कहीं सेनेटाइजिंग का काम किया जा रहा है तो कहीं लोग जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोना से लड़ने को हौसला बढ़ाने में लगे हैं । कहीं सुरक्षा किट तो कहीं राशन सामग्री मुहैया कराया जा रहा है । सिमरा पंचायत की मुखिया ने भी अपने पूरे पंचायत के सभी वार्डों में रहने वाले गरीब व लाचार वरिष्ठ नागरिकों को तौलिया देने का कार्य किया है । ताकि वे लोग जिनके पास मॉस्क उपलब्ध नहीं है वे भी अपना चेहरा ढंक सकें ।

समाज सेवी धीरज झा बुजुर्ग को तौलिया प्रदान करते हुए

वितरण के समय समाज सेवी धीरज झा ने कई बुजुर्गों को उनके चेहरे को स्वयं ढंकते नजर आए । समाज के लोगों में मुखिया अंजना देवी के द्वारा किये गए अंगवस्त्र तौलिया के वितरण को सराहा है । लोग ये मान रहे हैं कि इस महामारी के प्रकोप से बचने में तौलिया की भी सार्थक भूमिका रहेगी । गांव के बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि मॉस्क लगाने से तौलिया लपेटना सहज है । समाज सेवी धीरज झा ने पंचायत वासियों को इस महामारी के विपरीत परिस्थितियों में भी स्वच्छ रहने एवं महामारी से लड़ने के लिए आत्मबल मजबूत रखने की बात कही । मौके पर डॉ रामकृष्ण महतो,महाबल महतो,महावीर महतो,रामविलास महतो, लक्ष्मी महतो,अनिल झा,अरुण झा,हंशु दास, बिजली दास समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

झंझारपुर में गुलाब यादव ने कर दिया खेला, अब त्रिकोणीय मुकाबला

  मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा का चुनाव त्रिकोणात्मक संघर्ष की राह पर चल पड़ा है। जदयू …

मधुबनी में महिला थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर बदसलूकी व मारपीट, 4 गिरफ्तार

मधुबनी: अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा पश्चिम में मंगलवार (20 फरवरी) मारपीट की सूचना मिलने …

Trending Videos