लखनऊ (ज्ञान सिंह) : राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदोई रोड स्थित टिकैटगंज के निकट मिट्टी का खनन जोरो से काला कारोबार है साशन प्रशासन मौन।आज करीब 1 महीना हो गया है लेकिन खनन का काला कारोबार अभी भी बरकरार है जहां से करीब हजारों स्क्वायर फीट

मिट्टी का खनन मानक से अधिक हो चुका है।लेकिन प्रशासन अभी न जाने क्यों मौन बैठा है। लगभग दिन प्रतिदिन 20 से 25 डंपर रोज चलते हैं और रात में 10:00 बजे से चलना शुरू हो जाते हैं और सुबह 5:00 बजे तक चलते रहते हैं उसके बाद में काम को विराम दिया जाता है इस संदर्भ में जब एसडीएम सदर से बातचीत किया तो उन्होंने बताया या क्षेत्र लखनऊ का नहीं बल्कि मलिहाबाद क्षेत्र मे आता है वहीं
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
एसडीएम मलिहाबाद से बात करने पर एसडीएम मलिहाबाद ने बताया कि इस तरीके का खनन कोई उनके संज्ञान में नहीं है उसके बाद में जब ज्यादा जोर देकर पूछा गया तो एसडीएम मलिहाबाद ने बताया कि अगर आपको जानकारी लेनी है तो आप आरटीआई के माध्यम से ले हम इस तरह की जानकारी फोन के माध्यम से नहीं देते हैं
सूत्रों की माने तो यह खनन माफिया सर्वेश यादव नाम से जाना जाता हैं।