लखनऊ (ज्ञान सिंह) : राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदोई रोड स्थित टिकैटगंज के निकट मिट्टी का खनन जोरो से काला कारोबार है साशन प्रशासन मौन।आज करीब 1 महीना हो गया है लेकिन खनन का काला कारोबार अभी भी बरकरार है जहां से करीब हजारों स्क्वायर फीट
मिट्टी का खनन मानक से अधिक हो चुका है।लेकिन प्रशासन अभी न जाने क्यों मौन बैठा है। लगभग दिन प्रतिदिन 20 से 25 डंपर रोज चलते हैं और रात में 10:00 बजे से चलना शुरू हो जाते हैं और सुबह 5:00 बजे तक चलते रहते हैं उसके बाद में काम को विराम दिया जाता है इस संदर्भ में जब एसडीएम सदर से बातचीत किया तो उन्होंने बताया या क्षेत्र लखनऊ का नहीं बल्कि मलिहाबाद क्षेत्र मे आता है वहीं
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
एसडीएम मलिहाबाद से बात करने पर एसडीएम मलिहाबाद ने बताया कि इस तरीके का खनन कोई उनके संज्ञान में नहीं है उसके बाद में जब ज्यादा जोर देकर पूछा गया तो एसडीएम मलिहाबाद ने बताया कि अगर आपको जानकारी लेनी है तो आप आरटीआई के माध्यम से ले हम इस तरह की जानकारी फोन के माध्यम से नहीं देते हैं
सूत्रों की माने तो यह खनन माफिया सर्वेश यादव नाम से जाना जाता हैं।