मोहनलालगंज/लखनऊ (सूरज अवस्थी) : राजधानी लखनऊ मोहनलालगंज निगोहां के बीच नेशनल हाइवे पर दौड रही है अवैध डग्गामार टैक्सीयां जिनमे हर समय खतरे से भरा हुआ सफर।
जानकारी के अनुसार न गाड़ी की फिटनेस न ड्राइवरों का लाइसेंस, न सवारियों के लिए मजबूत सीट व किराया रोडवेज बस से ज्यादा है, और खतरा जान का पूरा मोहनलालगंज निगोहां नगराम गोसाईगंज तक सवारियां लेकर डग्गामार वाहन दौड़ते न तो पुलिस रोकती है और न परिवहन विभाग वाले।
खतरे भरे सफर की शुरुआत मोहनलाल गंज तहसील के पास से ही शुरु हो जाती जहां
पूरे दिन डग्गामार टैक्सी मे सवारियां भरी जाती हैं।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
इन गाड़ियों का किराया भी लगभग बस के बराबर होता है वही सूत्रो की मानें तो कई वाहन तो ऐसे हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन ही समाप्त हो चुका है।
मोहनलालगंज कोतवाली निगोहां थाना गोसाईगंज थाना नगराम थाना व आदि पुलिस चौकी के सामने से दौडती है ये अवैध टैक्सीयां जहां हर समय पुलिस मौजूद रहती है। इसके बाद भी रोड पर डग्गामार टैक्सियां बेखौफ दौड़ते हैं।