झंझारपुर/मधुबनी (डॉ संजीव शमा) : नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं की ओर से बंद का आयोजन किया गया।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
पार्टी के लोगों ने शहर के थाना चौक के समीप एनएच 57 को जोड़ने वाली मोहना – झंझारपुर आरएस पथ को जाम कर पार्टी के लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।
आंदोलन का नेतृत्व राजद नगर अध्यक्ष गणेश साह एवं कामेश्वर कामति ने किया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
नेतृत्व कर रहे श्री कामति ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार गरीबों को गुमराह करके आपस में बांटने की काम कर रही है।
मौके पर डॉ राजीव चन्द्र भंडारी, भास्कर चौधरी, रमेश यादव, महेंद्र साह, अनिल मंडल,ललन यादव, रमण राय, दिलीप महतो, कामेश्वर कामति,साजिद,साकिर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।