Breaking News

झंझारपुर में जनता क‌र्फ्यू का व्यापक असर, सूनी रही सड़कें बाजार बंद

झंझारपुर मधुबनी/डॉ संजीव शमा : कोरोना वायरस से बनी संकट की स्थिति के बीच देश आज एक अनूठे महायज्ञ का साक्षी बना । रविवार सुबह सात से रात नौ बजे के बीच ‘जनता क‌र्फ्यू’ के 14 घंटे आपके परिवार, शहर और पूरे देश के लिए बेहद अहम होंगे। इस दौरान आपका संयम महामारी के चक्र को तोड़ने में सहायक हो सकता है।

चनौरागंज की सुनी एनएच 57 सड़क

प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर जनता कर्फ्यू का पूरे अनुमंडल क्षेत्र में अभूतपूर्व असर रहा। कोरोना संक्रमण रोकने की मुहिम में यहाँ का जनमानस दिल से जुटा रहा । मुख्यालय से लेकर दूर दराज गांव तक सन्‍नाटा पसरा रहा। लोगों ने खुद को घरों त‍क सीमित रखा । ग्रामीण से लेकर शहर का बाजार स्‍वत: स्‍फूर्त बंद रहा । सरकारी, निजी परिवहन पूरी तरह बंद रहे। कोरोना को हराने में जुटे योद्धा मुस्‍तैदी से अपने-अपने मोर्चों पर डटे रहे । रविवार को लेकर लगने वाला बाजार समिति का हटिया बाजार पूरी तरह बंद रहा ।

वीरान पड़ी गांव की सड़क

शहर में जनता कर्फ्यू का सुबह सात बजे से ही असर दिखने लगा। देखते ही देखते सड़कें सूनी हो गई । एनएच 57 प्रधान एवं मुख्‍य मार्गों पर सन्‍नाटा पसरा रहा। सुबह 6:30 पर खुलने वाली दुकानें जनता कर्फ्यू को लेकर नहीं खुला। वहीं,थाना चौक,राम चौक एवं मोहना जीरो माइल चौक पर जहां सफर करने वालों का जमावड़ा रहता था, आज सुनसान देखने को मिला। सुबह चार बजे से खुल जाने वाली चाय नाश्ते की दुकानें भी बंद पड़ी रही ।

सुनसान झंझारपुर पुरानी बाजार

सड़कों का सन्नाटा यह बताने के लिए काफी है कि जन भागीदारी ने देश की तस्वीर बदल कर रख दिया । थाना चौक पर 15 साल से अखबार बेच रहे श्रवण चौधरी कर्फ्यू के चलते बंद दुकान के बाहर बैठकर अखबार पढ़ते नजर आए। उधर, मोहना से कैथीनिया होते हुए आर एस जाने वाली मुख्य मार्ग के सड़कों पर पसरा सन्नाटा इक्का-दुक्का वाहनों को छोड़कर सूना नजर आया । जनता कर्फ्यू को लेकर मुख्य हाईवे मार्ग एनएच 57 रविवार को दिन भर वीरान नजर आया ।

जनता कर्फ्यू को लेकर बंद आर एस बाजार

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

झंझारपुर में गुलाब यादव ने कर दिया खेला, अब त्रिकोणीय मुकाबला

  मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा का चुनाव त्रिकोणात्मक संघर्ष की राह पर चल पड़ा है। जदयू …

मधुबनी में महिला थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर बदसलूकी व मारपीट, 4 गिरफ्तार

मधुबनी: अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा पश्चिम में मंगलवार (20 फरवरी) मारपीट की सूचना मिलने …

Trending Videos