Breaking News

ललन मर्डर :: शराब मामले में वर्चस्व को लेकर हुई हत्या, एक को भेजा जेल छापेमारी जारी

दरभंगा : ललन यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। घटनास्थल से बरामद की गई बाइक दोनार चौक के रहने वाले स्वर्गीय लक्ष्मी महतो के पुत्र धनराज को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

वहीं तीन अन्य आरोपी को पुलिस पूछताछ भी की है। गंज निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र लालू यादव और भैरोपट्टी निवासी सुशील यादव के पुत्र अरुण यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया है।

दरभंगा पुलिस हत्या मामले में मस्तान सिंह के पुत्र लोहा सिंह नथुनी महतो के पुत्र बाबू साहेब अजय महतो के पुत्र रोशन पूर्वे और रघुनाथ यादव के पुत्र कैलाश यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ललन हत्या शराब कारोबार जो वर्चस्व की लड़ाई के लिए किया गया है। थाना अध्यक्ष शशिकांत सिंह ने बताया कि एक आरोपी को जेल भेजा गया है वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ज्ञात हो कि 1 अगस्त को म्यूजियम गुमटी के पास रेलवे लाइन पर लल्लन यादव को सीने में गोली मारकर हत्या लाश फेंका हुआ बरामद हुआ था।

ललन का था आपराधिक इतिहास, कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा था

बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गंज निवासी सुखरु यादव का बेटा मृतक ललन यादव के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के मामले सहित 5 मामले दर्ज हैं। जिनमें मुख्य रूप से सदर थाना में कांड संख्या व 154/11, विवि थाना में व 184/14 व व 186/14 व बहादुरपुर थाना में कांड संख्या व 133/16 दर्ज है।

Check Also

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *