Breaking News

साहित्यकार डॉ.महेन्द्र नारायण राम को ‘मिथिला शिरोमणि सम्मान’, मिथिला के साहित्यकारों में हर्ष

झंझारपुर मधुबनी/डॉ.संजीव शमा : लोक साहित्य एवं संस्कृति के गवेषक मैथिली साहित्यकार डॉ.महेन्द्र नारायण राम को ‘मिथिला शिरोमणि सम्मान- 2020’ से बीते दिनों गुजरात राज्य के अहमदाबाद स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल मेमोरियल सभागार में अलंकृत किया गया । यह सम्मान माँ जानकी सेवा समिति एवं शाश्वत मिथिला फाउंडेशन द्वारा आयोजित मिथिला विभूति स्मृति महोत्सव में डॉ.राम को प्रदान किया गया । गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव डॉ.जे. एन.सिंह के हाथों डा.राम को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह (ताम्र पत्र),पाग ओ अंगवस्त्र प्रदान किया। राज्य के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक शिवानंद झा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज दास,प्रभात झा,राजेश कुमार एवं माँ जानकी सेवा समिति एवं शाश्वत मिथिला फाउंडेशन के राजकिशोर झा,नीरज कुमार झा तथा प्रवीण कुमार झा समेत कई विद्वान अतिथि मौजूद थे ।

फाउंडेशन के राजकिशोर झा ने डॉ.राम की साहित्यिक सफर की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने सुदूर देहाती क्षेत्र में निवास करने वाले अनपढ़ लोगों के कंठ में छुपी मैथिली लोकगाथाओं को लिखित रूप में साहित्य पटल पर लाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके लिए डॉ.राम की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। डॉ. राम को गुजरात में सम्मानित किये जाने पर अनुमंडल क्षेत्र के साहित्यकारों में कुमार साहब, डॉ.नरेश झा,बीरेंद्र नारायण झा,डॉ.अनिल ठाकुर,डॉ.संजीव शमा,डॉ. कन्हैया झा,डॉ.जयानंद मिश्र, कवि अमरकान्त लाल,अजय कुमार दास,पं.शिव कुमार मिश्र,मलयनाथ मिश्र, गीतकार शंभु सौरभ आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे गौरव का विषय बताया है ।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

झंझारपुर में गुलाब यादव ने कर दिया खेला, अब त्रिकोणीय मुकाबला

  मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा का चुनाव त्रिकोणात्मक संघर्ष की राह पर चल पड़ा है। जदयू …

मधुबनी में महिला थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर बदसलूकी व मारपीट, 4 गिरफ्तार

मधुबनी: अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा पश्चिम में मंगलवार (20 फरवरी) मारपीट की सूचना मिलने …

Trending Videos