माल/लखनऊ (रामकिशोर रावत) : क्षेत्र के मनभौना पंचायत से माल के गांगन गांव को जोड़ने वाली पेंटेड रोड़ से जोड़ने वाली सड़क का स्थानीय सांसद ने शुक्रवार को लोकार्पण की।इस सड़क का मुख्य मंत्री द्वारा बीते माह कई सड़को के शिलान्यास के साथ किया गया था।
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
जिसको त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत एक करोड़ सत्ताईस लाख की लागत से निर्मित कराया गया है।इस सड़क की लंबाई दो किलोमीटर है।
लोकार्पण के समय ग्राम प्रधान मनभौना राजकुमारी,सांसद कौशल किशोर, क्षेत्रीय विधायिका जयदेवी कौशल,गोपाल रावत बीरपुर रामकुमार राही श्यामलाल तूफानी राजेंद्र रावत सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।