मोहनलालगंज/लखनऊ (सूरज अवस्थी) : पेयजल को लेकर जगह जगह मच रही त्राहि त्राहि के बीच जलनिगम कर्मचारियों की घोर लापरवाही से मऊ ग्राम पंचायत में लगे पेयजलो के नलो में टोटियां न लगी होने के कारण दिनभर काफी मात्रा में पानी सड़को पर बहकर बर्बाद हो रहा है । लेकिन जिम्मेवारो के ऊपर इस बात का कोई फर्क नही पड़ रहा है , जबकि तहसील मोहन लाल गंज से मऊ की दूरी
महज 2 किलोमीटर है । ऐसा भी नही है कि जिम्मेवार उधर से गुजरते नही , ग्रामीणों ने जलनिगम के सम्बंधित जिम्मेवारो से रोज हजारो लीटर पानी सड़को पर बहने की शिकायत भी की लेकिन जलनिगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को नलो में टोटियां लगवाने की फुरसत अब तक नही मिल पाई है , और रोज हजारो लीटर पानी का दोहन है जिससे ग्रामीणों में
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
जिम्मेवारो कई इस घोर लापरवाही को लेकर खाशा रोष पनप रहा है । जबकि मऊ गांव से कुछी दूरी पर प्रशाशनिक जिम्मेवार अधिकारी तहसील में विराजमान रहते है , शायद जलनिगम के जिम्मेवारो को उनका भी किसी प्रकार का खौफ नही है , इसी का कारण है कि नलो में टोटियां तक लगाने की जहमत जिम्मेवार नही उठाते है ।