Breaking News

लापरवाही :: पीने को पानी नहीं और सड़क पर बह रहा पेयजल

मोहनलालगंज/लखनऊ (सूरज अवस्थी) : पेयजल को लेकर जगह जगह मच रही त्राहि त्राहि के बीच जलनिगम कर्मचारियों की घोर लापरवाही से मऊ ग्राम पंचायत में लगे पेयजलो के नलो में टोटियां न लगी होने के कारण दिनभर काफी मात्रा में पानी सड़को पर बहकर बर्बाद हो रहा है । लेकिन जिम्मेवारो के ऊपर इस बात का कोई फर्क नही पड़ रहा है , जबकि तहसील मोहन लाल गंज से मऊ की दूरी

महज 2 किलोमीटर है । ऐसा भी नही है कि जिम्मेवार उधर से गुजरते नही , ग्रामीणों ने जलनिगम के सम्बंधित जिम्मेवारो से रोज हजारो लीटर पानी सड़को पर बहने की शिकायत भी की लेकिन जलनिगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को नलो में टोटियां लगवाने की फुरसत अब तक नही मिल पाई है , और रोज हजारो लीटर पानी का दोहन है जिससे ग्रामीणों में

जिम्मेवारो कई इस घोर लापरवाही को लेकर खाशा रोष पनप रहा है । जबकि मऊ गांव से कुछी दूरी पर प्रशाशनिक जिम्मेवार अधिकारी तहसील में विराजमान रहते है , शायद जलनिगम के जिम्मेवारो को उनका भी किसी प्रकार का खौफ नही है , इसी का कारण है कि नलो में टोटियां तक लगाने की जहमत जिम्मेवार नही उठाते है ।

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …