नेपाल की स्वाति कार्सन एक ऐसा उभरता नाम जो भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में अपने को स्थापित कर बड़े एक्ट्रेस के लाइन में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
ज्ञात हो स्वाति कार्सन जिन्हें घरमे पूजा दास के नाम से जाना जाता है। मिथिला नगरी प्रदेश नम्बर 2 की राजधानी जनकपुर के कायस्थ परिवार में जन्म लिया और बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज़ और कुछ अलग करने की तमन्ना वो रखती थी।
पढ़ाई चलती रही साथ साथ स्कूल में सभी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेना,नृत्य से शौक रखना। फिर हायर एजुकेशन के लिए नेपाल की राजधानी काठमांडू गयी।
उरुषा प्रोडक्शन काठमांडू में स्वाति ने मॉडलिंग और एक्टिंग का कोर्स किया। फिर मॉडलिंग में भी अच्छी ख्याति मिली।नेपाल में आपने मैथिली और भोजपुरी फ़िल्म में एक्टिंग करने का मौका मिला। मैथिली फ़िल्म सस्ता जिनगी महग सिंदूर के निर्देशक मुरलीधर ने स्वाति को नेपाल के एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। भोजपुरी फ़िल्म के सुपर हीरो चिंटू जी के साथ काम किया।इनको एक्टर राजेन्द्र कर्ण जी का मार्गदर्शन मिला।
फिर भोजपुरी फ़िल्म के चर्चित निर्देशक गोपाल पाठक जी जिनकी भोजपुरी फ़िल्म पवन एक्सप्रेस जिसका मुहूर्त मुम्बई में हो चुका है।निर्देशक पाठक जी की नज़र स्वाति जी पर पड़ी,उन्होंने अपने फ़िल्म पवन एक्सप्रेस में 2nd लीड के लिए फाइनल किया।गोपाल पाठक जी अपना आशीर्वाद बनाये हुए हैं।
आप बताती हैं मुझे मैथिली और भोजपुरी में अपनी बड़ी पहचान बनाना है,और माँ पाप का नाम रौशन करना है।