लखनऊ (मुकेश कुमार) : राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में स्थित धरना स्थल इको गार्डेन के तत्वावधान में सोमवार सुबह एकजुट हुए यूपी पुलिस आरक्षी 2013 के अभ्यर्थियों ने सप्ताह भर पूर्व घोषित परिणाम को गलत बताते हुए नाराजगी व्यक्त कर धरना प्रदर्शन करने लगे । अभ्यर्थियों का आरोप रहा कि बीते 4 वर्षो से हमलोग सारी परीक्षाये पास कर लड़ाई रहे है
उच्च न्यायालय ने संज्ञान में लेते हुए सभी अभ्यर्थियों के नियुक्ति का आदेश किया था लगभग 11678 अभ्यर्थियों ने चिकित्सा परीक्षण सफल पूर्वक पास कर चुके है जिन्हें नियुक्ति मिलनी चाहिये लेकिन 10 जून 2019 की देर शाम मात्र 2052 महिला आरक्षी व मात्र 36 पुरुष आरक्षी कुल 2088 आरक्षियों का ही चयन परिणाम गृह सचिव द्वारा जारी किया गया ।इस परिणाम के घोषणा पूर्व न ही हाईकोर्ट का आदेश को माना गया और न ही आरक्षण को सही ढंग से लागू किया गया और न ही अग्रेसित पदों को भरा गया।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
शासन के इस रवैये से दो अभ्यर्थियों ने जहर खा लिया है जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और गाजियाबाद की अभ्यर्थी करिश्मा सिंह ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस भर्ती बोर्ड और गृह सचिव के इस रवैये से हम सभी अभ्यर्थी मानसिक अवसाद से ग्रसित हो चुके है । सही प्रक्रिया से परिणाम जारी करने और मुख्यमंत्री से न्याय पाने की मांग को लेकर हमसभी अभ्यर्थी एकजुट होकर प्रदर्शन करने को मजबूर है।