उमा मंदोदरी स्मृति छात्रवृति सांत्वना पुरस्कार से हुई सम्मानित
झंझारपुर/संजीव शमा :: अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्लस टू पार्वती लक्ष्मी कन्या उच्च विद्यालय की इंटर कला संकाय की छात्रा किर्ती कुमारी ने 2021 की वार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक 85 प्रतिशत अंक लाकर तीनों संकाय में स्कूल टॉपर बनी है । माता भोली देवी पिता सत्तन साहु की पुत्री किर्ती ने अंग्रेजी विषय को छोड़कर सभी विषयों में डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । किर्ती की इस सफलता पर उमा मंदोदरी स्मृति छात्रवृति योजना के तहत प्रोत्साहन राशि के रूप में पंद्रह सौ नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
किर्ती ने इस सफलता पर अपने गुरुजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माता पिता एवं विद्यालय के शिक्षकों के स्नेह एवं मार्गदर्शन का ही प्रतिफल है कि मुझे स्कूल टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । विद्यालय के प्लस टू शिक्षक डॉ संजीव ने कहा कि किर्ति शुरू से मेधावी छात्रा रही है ।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
उन्होंने कहा कि सच्ची लगन व परिश्रम करने वाले का सफलता कदम चूमती है । इस मौके पर कनकपुरा निवासी रुद्रनाथ दास गुणा, प्रभारी प्रधानाध्यापिका इंदु प्रभा, प्लस टू शिक्षक डॉ अनिल ठाकुर, डॉ संजीव शमा, डॉ अमरनाथ राय, डॉ हरेराम महतो, डॉ राजदेव महतो, तिलक नारायण महतो, संदीप कुमार, मोहन लाल, लिपिक मुकेश कुमार प्रसाद, सत्यनारायण यादव आदि ने किर्ती को शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।