पटना (चंदन कुमार) : भोजपुरी सुपरस्टार व गायकी के सिरमौर पवन सिंह ने बॉक्स ऑफिस एक फिर से दहाड़ ने के साथ डबल धमाल मचाने में सफल रहे।ईद के अवसर पर प्रदर्शित हुई पवन सिंह की “मैंने उनको सजन चुन लिया” ने सम्पूर्ण बिहार झारखंड में ऐतिहासिक व्यवसाय किया है।
फ़िल्म ने बिहार झारखण्ड में भोजपुरी की अबतक की सबसे बड़ी कलेक्शन दर्ज की है।फ़िल्म ने नूतन सिनेमा (सीतामढ़ी) मोहन सिनेमा (आरा)पायल सिनेमा (मोतिहारी) गणेश (हाजीपुर)सहित दर्जनों सेंटरो पर सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है।फ़िल्म में पवन सिंह के अभिनय ,संवाद, अदायगी ,रोमांस व एक्शन दृश्य पर दर्शको को खूब तालियां मिल रही
है।सलमान खान के “भारत”के साथ प्रदर्शित हुई पवन की इस फ़िल्म ने सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में जबरदस्त टक्कर देते हुए यह बता दिया कि भोजपुरी जगत व बिहार में सलमान पवन सिंह ही है। बिहार में फ़िल्म ने सिर्फ 3 दिनों में पचास लाख ग्रॉस कलेक्न दर्ज किया है।इस फ़िल्म की सफलता से यह साबित है की पवन सिंह भोजपुरी के सबसे बड़े सितारे हैं।निर्माता बुच्ची सिंह,एसपी चौधरी ,अजय
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
कुमार चौधरी है जबकि निर्देशक देवेंद्र तिवारी है।वही उधर मुम्बई और गुजरात मे रिलीज हुई क्रेक फाइटर को देखने के लिए दर्शको का भाड़ी तादात देंखने को मिल रही है।पवन सिंह की दोनो ब्लाकबस्टर फ़िल्म की सफलता से उत्साहित होकर वो कहते है कि दर्शको का आभार व्यक्त करता हूँ ,मैंने उनको सजन चुन लिया कि ऐतिहासिक सफलता से मुझ पर बेहतरीन फ़िल्मे देने की जिम्मेवारी बढ़ गई हैं।पवन की “शेर सिंह,शपथ,तिरंगा”आदि फिल्मे फ्लोर पर हैं।