Breaking News

भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर पवन सिंह का दहाड़

पटना (चंदन कुमार) : भोजपुरी सुपरस्टार व गायकी के सिरमौर पवन सिंह ने बॉक्स ऑफिस एक फिर से दहाड़ ने के साथ डबल धमाल मचाने में सफल रहे।ईद के अवसर पर प्रदर्शित हुई पवन सिंह की “मैंने उनको सजन चुन लिया” ने सम्पूर्ण बिहार झारखंड में ऐतिहासिक व्यवसाय किया है।

फ़िल्म ने बिहार झारखण्ड में भोजपुरी की अबतक की सबसे बड़ी कलेक्शन दर्ज की है।फ़िल्म ने नूतन सिनेमा (सीतामढ़ी) मोहन सिनेमा (आरा)पायल सिनेमा (मोतिहारी) गणेश (हाजीपुर)सहित दर्जनों सेंटरो पर सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है।फ़िल्म में पवन सिंह के अभिनय ,संवाद, अदायगी ,रोमांस व एक्शन दृश्य पर दर्शको को खूब तालियां मिल रही

है।सलमान खान के “भारत”के साथ प्रदर्शित हुई पवन की इस फ़िल्म ने सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में जबरदस्त टक्कर देते हुए यह बता दिया कि भोजपुरी जगत व बिहार में सलमान पवन सिंह ही है। बिहार में फ़िल्म ने सिर्फ 3 दिनों में पचास लाख ग्रॉस कलेक्न दर्ज किया है।इस फ़िल्म की सफलता से यह साबित है की पवन सिंह भोजपुरी के सबसे बड़े सितारे हैं।निर्माता बुच्ची सिंह,एसपी चौधरी ,अजय

कुमार चौधरी है जबकि निर्देशक देवेंद्र तिवारी है।वही उधर मुम्बई और गुजरात मे रिलीज हुई क्रेक फाइटर को देखने के लिए दर्शको का भाड़ी तादात देंखने को मिल रही है।पवन सिंह की दोनो ब्लाकबस्टर फ़िल्म की सफलता से उत्साहित होकर वो कहते है कि दर्शको का आभार व्यक्त करता हूँ ,मैंने उनको सजन चुन लिया कि ऐतिहासिक सफलता से मुझ पर बेहतरीन फ़िल्मे देने की जिम्मेवारी बढ़ गई हैं।पवन की “शेर सिंह,शपथ,तिरंगा”आदि फिल्मे फ्लोर पर हैं।

Check Also

फनकार – ए – आज़म थे ट्रेजडी किंग अभिनेता दिलीप कुमार : डॉ संजीव शमा

दिलीप कुमार के निधन से चाहनेवालों में शोक, फैन्स ने दी श्रद्धांजलि झंझारपुर (डॉ संजीव …

बनकाठी (वन की लकड़ी) – लॉकडाउन के दौरान एक अनोखी कहानी…

अमरेंद्र सुमन की स्पेशल रिपोर्ट : झारखंड का एक सुदूर गाँव बनकाठी गाँव के बच्चों …

मशहूर अभिनेत्री रैना बनर्जी के जन्मदिन पर बधाईयों का लगा तांता

डेस्क : अभिनेत्री रैना बनर्जी का जन्मदिन मुंबई में उनके निवास पर धूमधाम से मनाया …

Trending Videos