Breaking News

पायल फाउण्डेशन ने किया शान्ती देवी सम्मान समारोह

धीरेन्द्र मिश्रा :लखनऊ।राजधानी लखनऊ मे शनिवार के दिन पायल फाउण्डेशन के नेतृत्व मे शान्ती देवी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रो मे सक्रीयता के साथ काम कर रहे लोगो को जिनका मुख्य उद्देश्य लोगो को मदद पहुचाना होता है ऐसे 25 विभूतियो को शान्ती देवी सम्मान से नवाजा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद बंसल(मैडमैक्स एडवरटाईजिंग) व विशिष्ट अतिथि वाॅलीवुड एक्टर डा0 अनिल रस्तोगी रहे जिन्होने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर दो म्यूजिक एल्बम “माँ तेरे आंचल” व “सासो की तरह” की स्क्रीनिंग की गई। इन दोनो गानों का निर्देशन पायल सिंह के द्वारा किया गया।
*माँ का योगदान सबसे ज्यादा होता है कभी भी माँ को नही भूलना चाहिए  : पायल सिंह*
पायल सिंह ने सबको सम्बोधित करते हुए बताया की इस दुनिया मे माँ का सबसे बड़ा योगदान होता है क्योकि जन्म से लेकर परवरिश तक माँ बच्चे का बहुत ध्यान रखती है इसके साथ ही पायल ने यह भी बताया कि वह बच्चो के लिए डांस एकेडमी खोलने की तैयारी कर रही है और साथ ही ऐसे बच्चे जो अनाथ हो जाते है

उन बच्चो की परवरिश के लिए भी पायल फाउणडेशन पूरी तैयारी कर रहा है कि ऐसे बच्चो का पालन पोषण करते हुए उन्हे अच्छी मुकाम तक पहुचाया जाए
*इन्हे मिला शान्ती देवी सम्मान*– डा0 लता अग्रवाल, शालिनी सिंह, राखी अग्रवाल, हिमांशू त्रिपाठी, पायल लक्ष्मी सोनी, भगवती पाण्डेय, रमा अरूण त्रिवेदी, नवीन शर्मा(वाॅलीवुड कलाकार), अजय सिंह,नील सिंह, रमेश गोयल, अनुराग शुक्ला, सोनिया सिंह, ज्योति सिंह, संजना सिंह, गिन्नी सहगल, शालिनी द्विवेदी, राखी जयसवाल, महुजा चटर्जी को मिला सम्मान जो कि भोपाल, कानपुर, बनारस,तमिलनाडू व लखनऊ से आए थे।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …

Trending Videos