धीरेन्द्र मिश्रा :लखनऊ।राजधानी लखनऊ मे शनिवार के दिन पायल फाउण्डेशन के नेतृत्व मे शान्ती देवी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रो मे सक्रीयता के साथ काम कर रहे लोगो को जिनका मुख्य उद्देश्य लोगो को मदद पहुचाना होता है ऐसे 25 विभूतियो को शान्ती देवी सम्मान से नवाजा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद बंसल(मैडमैक्स एडवरटाईजिंग) व विशिष्ट अतिथि वाॅलीवुड एक्टर डा0 अनिल रस्तोगी रहे जिन्होने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर दो म्यूजिक एल्बम “माँ तेरे आंचल” व “सासो की तरह” की स्क्रीनिंग की गई। इन दोनो गानों का निर्देशन पायल सिंह के द्वारा किया गया।
*माँ का योगदान सबसे ज्यादा होता है कभी भी माँ को नही भूलना चाहिए : पायल सिंह*
पायल सिंह ने सबको सम्बोधित करते हुए बताया की इस दुनिया मे माँ का सबसे बड़ा योगदान होता है क्योकि जन्म से लेकर परवरिश तक माँ बच्चे का बहुत ध्यान रखती है इसके साथ ही पायल ने यह भी बताया कि वह बच्चो के लिए डांस एकेडमी खोलने की तैयारी कर रही है और साथ ही ऐसे बच्चे जो अनाथ हो जाते है
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
उन बच्चो की परवरिश के लिए भी पायल फाउणडेशन पूरी तैयारी कर रहा है कि ऐसे बच्चो का पालन पोषण करते हुए उन्हे अच्छी मुकाम तक पहुचाया जाए
*इन्हे मिला शान्ती देवी सम्मान*– डा0 लता अग्रवाल, शालिनी सिंह, राखी अग्रवाल, हिमांशू त्रिपाठी, पायल लक्ष्मी सोनी, भगवती पाण्डेय, रमा अरूण त्रिवेदी, नवीन शर्मा(वाॅलीवुड कलाकार), अजय सिंह,नील सिंह, रमेश गोयल, अनुराग शुक्ला, सोनिया सिंह, ज्योति सिंह, संजना सिंह, गिन्नी सहगल, शालिनी द्विवेदी, राखी जयसवाल, महुजा चटर्जी को मिला सम्मान जो कि भोपाल, कानपुर, बनारस,तमिलनाडू व लखनऊ से आए थे।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)