Breaking News

रिकवरी नोटिस को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

– सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान तोड-फोड़ के आरोप में जारी की गई है रिकवरी नोटिस 
राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सीएए विरोधी प्रर्दशनों के दौरान सार्वजनिक सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने के एक आरोपी के खिलाफ जारी रिकवरी नोटिस को रद् किये जाने से इंकार कर दिया है। न्यायालय ने सोमवार को याचिका खारिज करते हुए कहा कि चुंकि मामले पर सर्वोच्च न्यायालय ने संज्ञान ले रखा है लिहाजा यहां सुनवाई का औचित्य नहीं है।

यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल व न्यायमूर्ति करूणेश सिंह पवार की खंडपीठ ने मोहम्मद कलीम की ओर से दाखिल याचिका पर पारित किया। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने यह भी पाया कि अभी याची को मात्र कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जिसका उसने जवाब भी दे दिया है। न्यायालय ने कहा कि इस स्तर पर याचिका पोषणीय नहीं है। हालांकि न्यायालय ने यह भी कहा कि यदि याची के जवाब के बाद सक्षम प्राधिकारी उसके खिलाफ आदेश जारी करते हैं तो याची समुचित कानूनी प्रकिया के तहत उसे चुनौती दे सकता है।

मामले में याची के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज हैं जिसमें उसके अलावा अन्य लोग भी आरोपित हैं। एफआईआर में लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत भी आरोप हैं। इसी के मद्देनजर अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती ने 23 दिसम्बर 2019 को याची के खिलाफ रिकवरी नोटिस जारी किया है। याची की अधिवक्ता ने कोर्ट में यह स्वीकार किया कि रिकवरी नोटिस याची के खिलाफ दर्ज तीन प्राथमिकियों के क्रम में जारी किया गया है। उन्होंने यह भी माना कि याची ने नोटिस का जवाब दे रखा है।

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …