Breaking News

दरभंगा के प्रथम सांसद श्री नारायण दास की 38 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित

डेस्क : दरभंगा के प्रथम सांसद श्री नारायण दास की 38 वीं पुण्यतिथि मनाई गई कार्यक्रम शनिवार को प्रातः 8:00 बजे उनके पैतृक गांव केवटी से शुरू हुई ।

उनके स्मृति में स्थापित संस्था एस एन डी विजन सिविल सर्विस सेन्टर फांउडेशन के निदेशक सह पौत्र अजय किशोर ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

वहीं शनिवार दोपहर में SND फाउंडेशन विजन सिविल सर्विस सेन्टर बंगाली टोला मुख्य समारोह आयोजित किया गया ।

यह कार्यक्रम अजय किशोर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें विशिष्ट अतिथिगण सहित अन्य लोगों ने श्री नारायण दास को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ राजनेता के रूप में बिहार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी को फाउंडेशन द्वारा नागरिक सम्मान से नवाजा गया।

जबकि सर्वश्रेष्ठ समाजसेवी के रूप में मानस बिहारी वर्मा एवं दरभंगा में प्राकृतिक आपदा सहित कोरोना संकट में उत्कृष्ट प्रशासनिक कौशल क्षमता को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रशासक के सम्मान हेतु दरभंगा के वर्तमान जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम को चयनित किया गया। दरभंगा की पहली महिला महापौर बैजयंती खेड़िया को नारी सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित किया गया।

अलग-अलग वक्ताओं ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए मांग की कि शहर में दरभंगा के प्रथम सांसद श्री नारायण दास की शहर में आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्भय शंकर भारद्वाज ने कहा कि श्री दास जाति विहीन,वर्ग विहीन,राजनीति के प्रणेता थे जिनसे प्रेरणा लेनी चाहिए साथ ही उनकी दरभंगा में उनकी आदमकद प्रतिमा जल्द से जल्द स्थापित होनी चाहिए।

आदित्य नारायण मन्ना ने कहा कि आज की राजनीति में श्री नारायण दास जैसे व्यक्ति ज्यादा प्रासंगिक हैं तथा चाणक्य की तरह हमारे गुरू अजय किशोर की तरह राष्ट्र निर्माता होना चाहिए ।

बिहार सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने उक्त कार्यक्रम में आश्वासन दिया कि व्यक्तिगत स्तर पर एवं सरकार के स्तर पर भी हर संभव प्रयास के लिए तत्पर रहूंगा ताकि दरभंगा के प्रथम सांसद श्री नारायण दास की आदमकद प्रतिमा शहरी क्षेत्र मे स्थापित किया जाय।

इस संदर्भ में उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मेयर वैजयंती खैरिया से भी आग्रह किया कि वे नगर निगम के अंतर्गत जल्द से जल्द उनके आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के लिए जगह उपलब्ध करायें । महापौर बैजयंती खेड़िया ने भी अपनी पूर्ण सहमति व्यक्त की तथा हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया ।

इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में संस्था के निदेशक अजय किशोर ने सभी विशिष्ट आगंतुओं का अभिनंदन सह आभार व्यक्त किया । उन्होंने राजनीति के संदर्भ में अपने संबोधन में कहा कि निस्वार्थ राष्ट्र सेवा, शोषितों की आवाज ,समतावादी समाज और समन्यवादी दृष्टिकोण का आदर्श राजनीति को सही दिशा दे सकती है।

साथ ही उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि ये गुण सिर्फ महात्मा गाँधी जय प्रकाश नारायण एवं अटल बिहारी बाजपेयी में ही देखी गयी।

मंच संचालन कृष्ण मुरारी ने किया तथा कार्यक्रम का समापन निर्मल कुमार दास एवं विष्णु चन्द्र पप्पू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

इस मौके पर इस्कॉन के प्रवक्ता गोपाल दास , मंत्री मदन सहनी, महापौर बैजयंती खेड़िया, डॉ निर्भय शंकर भारद्वाज,आदित्य नारायण चौधरी उर्फ मन्ना, जदयू नेता कन्हैया साह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा झंझारपुर समेत पांच सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

डेस्क। पीएम मोदी आज दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम …

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …