Breaking News

बिठौली पंचायत के मुखिया राम विनोद मंडल ने मुश्किल दौर को बनाया आसान

• क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों की हर जरूरतों का रखा ख्याल
• पीएफआई ने किया जनप्रतिनिधियों का क्षमतावर्धन
• ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाने के लिये ऑटो से करायी माइकिंग
• अपने स्तर से लोगों की करायी थर्मल स्क्रीनिंग

दरभंगा : कोरोना के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन ने राज्य के प्रवासियों के समाने कई मुश्किलें खड़ी की. सरकार के फैसले के बाद उन्हें अपने घर आने की अनुमति तो मिली, लेकिन घर वापसी पर उन्हें क्वारंटाइन केन्द्रों में रहने की सलाह दी गयी. बड़ी संख्या में आये प्रवासियों को क्वारंटाइन केन्द्रों में रखकर उन्हें जरूरत की सभी सुविधा मुहैया कराना सरकार एवं जिला प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य था. ऐसी स्थिति में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए सामने आये पंचायती राज्य के सदस्यों की भूमिका भी काफी अहम रही है.

इसी कड़ी में जिले के बहेरी थाना क्षेत्र के बिठौली पंचायत के मुखिया राम विनोद मंडल ने सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण प्रसार को रोकने के साथ अपने इलाके में संचालित कोरेंटिन सेँटर में प्रवासियों के लिये हर छोटी- बड़ी चीज का ख्याल रख अन्य जनप्रतिनिधियों के लिये मिसाल पेश की है.

पीएफआई की कोशिश ने लाया बदलाव:
जिले के 4 प्रखंडों में पीएफआई संस्था द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्यों का नियमित तौर पर क्षमतावर्धन किया जा रहा है. बिठौली पंचायत के मुखिया राम विनोद मंडल द्वारा कोरोना काल में किया जा रहा प्रशंसनीय कार्य भी इसी क्षमतावर्धन का ही नतीजा है. पंचायती राज सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि करने के लिहाज से पीएफआई की भूमिका अहम रही है.

बुनियादी सुविधाओं का रखा ख्याल:
पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में संचालित कोरेंटिन सेंटर में राम विनोद मंडल ने प्रवासियों के खाने- पीने से लेकर अन्य बुनियादी सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा. अपने स्तर से श्री मंडल ने स्कूल में 27 अप्रैल से 18 मई तक जनरेटर की सुविधा उपलब्ध करायी. इसके अलावा प्रवासियों के लिए कंबल, चादर, मच्छरदानी, साबुन व सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराया. इस प्रकार कोरेंटिन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं होने दिया. प्रवासियों ने श्री मंडल की ओर से किये जा रहे मदद को लेकर कृतज्ञता व्यक्त की. प्रवासियों ने बताया कि मुखिया के प्रयासों के कारण उनलोगों को कोई परेशानी नहीं हुई.

2200 परिवारों को मास्क एवं साबुन कराया उपलब्ध:

बिठौली पंचायत के मुखिया राम विनोद मंडल ने बिठौली के करीब 2200 परिवारों के बीच 4 मास्क व 2 साबुन का वितरण किया. जिसमें उनके सभी वार्ड सदस्यों ने उनकी सहायता भी की. साथ ही अपने स्तर पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की ताकि कोरोना वायरस के खतरे को कम किया जा सके. एक ओर अपने गांव मे आये प्रवासियों की हर संभव मदद की. दूसरी तरफ ग्रामिणों को कोरोना से बचाव के जागरूक किया. उन्हें बताया कि साफ- सफाई, सोशल डिस्टेसिंग को अपनाकर कोरोना को भगा सकते हैं.

प्रवासियों के खान-पान की विशेष सुविधा करायी उपलब्ध:

बिठौली पंचायत के मध्यविदयाल में ठहराये गये प्रवासियों से मुखिया श्री मंडल किसी प्रकार की समस्या होने के बावत जानकारी लेते थे. वह खुद कोरेंटिन सेंटर पर जाकर व्यवस्था का जायजा लेते थे. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि प्रवासियो को खाने में दोनों वक्त चावल दिया जा रहा है. इस पर मुखिया ने कोरेंटिन सेंटर में डयूटी कर रहे शिक्षक से इस बावत पूछताछ की. उन्होंने इस पर कहा कि प्रवासियों को दोनो वक्त चावल खिलाने पर वह बीमार हो सकते हैं. उन्हें बुखार हो सकता है. इसलिये एक वक्त उनके लिये रोटी का इंतजाम किया जाये. उन्होंने शिक्षक से यह भी कहा कि अगर उनसे यह व्यवस्था नहीं हो पायेगी तो वह खुद उनके लिये रोटी की व्यवस्था करेंगे. इस पर शिक्षक ने मुखिया श्री मंडल को प्रवासियो को एक वक्त रोटी दिये जाने का आश्वासन दिया. कहा कि अब उनको कोई भी शिकायत का मौका नहीं देंगे. उसके बाद प्रवासियो को खानें में रोटी भी दिया जाने लगा.

ऑटो से माइकिंग कर ग्रामीणों को कोरोना से सचेत रहने की दी जानकारी:

मुखिया राम विनोद मंडल ने कोरोना के समय लॉकडाउन के दौरान अपने लोगों का पुरा ख्याल रखा. उनको कोरोना से बचाव के लिये कई तरीके अपपाये. ग्रामीणों को कोरोना वायरस की जानकारी देने के लिए टेंपो से माइकिंग करायी ताकि लोग कोरोना वायरस को जान सकें. और खुद सावधान हो सकें. माइकिंग के माध्यम से लोगों को बताया कि कोरोना से कैसे बचाव किया जा सकता है. कोरोना के लक्षण क्या है. माइकिंग के जरिये कोरोना की रोकथाम के उपाय जैसे घर से निकलने के पहले मास्क का इस्तेमाल, बीमार एवं बुजुर्गों को घर पर रहने की सलाह, घर से निकलने एवं घर लौटने के बाद 10 से 20 सेकंड तक हाथों की पानी एवं साबुन से सफाई करना आदि बातों पर समुदाय को जागरूक किया.

Check Also

दरभंगा झंझारपुर समेत पांच सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

डेस्क। पीएम मोदी आज दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम …

एडीजे प्रथम श्री रामाकांत की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार …

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …