Breaking News

Ration Card e-KYC :: अब बिहार के बाहर रहने वाले भी राशन कार्ड में करवा सकते हैं आधार सीडिंग

 

डेस्क। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत आच्छादित राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य की आधार सीडिंग (ई-केवाईसी) कराना अब अनिवार्य कर दिया गया है। बिना आधार सीडिंग के राशन कार्ड में शामिल संबंधित सदस्य का नाम कार्ड से हट सकता है।

Advertisement

 

बता दें कि आधार सीडिंग की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। उससे पहले आधार सीडिंग कराना जरूरी है। इसलिए कार्डधारी संबंधित जन वितरण प्रणाली की दुकानों में जाकर अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार सीडिंग एवं सत्यापन 30 जून तक निश्चित रूप से करा लें, ताकि भविष्य में खाद्यान्न की प्राप्ति में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो। साथ ही राज्य के वैसे राशन कार्डधारी जो अपनी आजीविका / अन्य कारणों से राज्य से बाहर (इन बारह राज्यों / केन्द्रशासित प्रदेशों यथा-गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, उड़ीसा, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल को छोड़कर) कार्य / निवास कर रहें हैं, वे भी उक्त राज्य में ही अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर अपना ई-के०वाई०सी० (e-KYC) – आधार सीडिंग करा सकते हैं। जिसको लेकर जारी की गई महत्वपूर्ण सूचना नीचे दी गई है।

                          महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार से प्राप्त निदेश एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में दायर वाद में प्राप्त आदेश के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत राशन कार्डधारियों के सभी सदस्यों का ई-के०वाई०सी० (e-KYC)- आधार सीडिंग कराया जाना है।

राज्य के सभी राशन कार्डधारियों को सूचित किया जाता है कि वे राज्य अन्तर्गत किसी भी जन वितरण प्रणाली दुकान पर संधारित ई-पॉस (e-PoS) यंत्र के माध्यम से निःशुल्क ई-के०वाई०सी० (e-KYC) – आधार सीडिंग करा सकते हैं।

साथ ही राज्य के वैसे राशन कार्डधारी जो अपनी आजीविका / अन्य कारणों से राज्य से बाहर (इन बारह राज्यों / केन्द्रशासित प्रदेशों यथा-गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, उड़ीसा, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल को छोड़कर) कार्य / निवास कर रहें हैं, वे भी उक्त राज्य में ही अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर अपना ई-के०वाई०सी० (e-KYC) – आधार सीडिंग करा सकते हैं।

 

Check Also

पीएम मोदी इन बिहार :: खुले मंच से पाकिस्तान को चेताया, कांग्रेस पर कसा तंज

डेस्क। जमुई में एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने …

MAA-PAPA-BOSS नंबर प्लेट वाले 745 वाहन मालिकों पर बड़ी कार्रवाई, सभी जिलों में HSRP विशेष जांच अभियान

डेस्क। परिवहन सचिव के निर्देश पर सभी जिलों में HSRP विशेष जांच अभियान चलाया गया। …

बिहार CET-B.ed. प्रवेश परीक्षा online Apply 09 अप्रैल से, देखें पूरा शिड्युल…

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने सीईटी-बी.एड.-2024 में नामांकन प्रक्रिया की पहल शुरू कर …