लखनऊ (विमलेश तिवारी) : राजधानी में फिल्मी सितारों की सौगात लिए लखनऊ में गीत एक जमाना की शूटिंग राजधानी में कई स्थानों पर जैसे रेजीडेंसी बख्शी तालाब मूसा बाग खंडहर पर शूटिंग की गई है ll गीत के निर्देशक आकाश सिंह भदोरिया डीओपी सागर मिश्रा लुप्त मुंबई पाइपलाइन तेरी भाभी पगले जैसी फिल्मों में काम कर चुके है l आकाश सिंह लखनऊ शहर के ही रहने वाले हैं l आकाश सिंह का कहना है की वो ऐसे कई प्रोजेक्ट लखनऊ मे करते रहेंगे
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
एक जमाना गीत के निदेशक एवं डायरेक्टर आकाश सिंह भदोरिया प्रोडक्शन हेड संत कुमार डीओपी सागर मिश्रा गीत के मेल कलाकार अभिषेक सिंह जो की लखनऊ शहर के ही रहने वाले है अभिनेत्री रोशनी चौबे जो की सूरत की जाना पहचाना चेहरा है ने मुख्य भूमिका निभाई है l इस गीत के गायक अंकुर पाठक ने मुख्य भूमिका निभाई है l आकाश सिंह का कहना है की प्रदेश सरकार से सहायता मिले तो पूरे प्रदेश के कई जाने-माने स्थानों धार्मिक स्थल व प्रसिद्ध स्थानों पर फिल्मों वा गीतों तथा सीरियल जैसे प्रोग्रामो की शूटिंग करते रहेंगे ll