Breaking News

फिल्मी गीतों की शूटिंग राजधानी में गीत एक जमाना की सूट की जा रही है

लखनऊ (विमलेश तिवारी) : राजधानी में फिल्मी सितारों की सौगात लिए लखनऊ में गीत एक जमाना की शूटिंग राजधानी में कई स्थानों पर जैसे रेजीडेंसी बख्शी तालाब मूसा बाग खंडहर पर शूटिंग की गई है ll गीत के निर्देशक आकाश सिंह भदोरिया डीओपी सागर मिश्रा लुप्त मुंबई पाइपलाइन तेरी भाभी पगले जैसी फिल्मों में काम कर चुके है l आकाश सिंह लखनऊ शहर के ही रहने वाले हैं l आकाश सिंह का कहना है की वो ऐसे कई प्रोजेक्ट लखनऊ मे करते रहेंगे

एक जमाना गीत के निदेशक एवं डायरेक्टर आकाश सिंह भदोरिया प्रोडक्शन हेड संत कुमार डीओपी सागर मिश्रा गीत के मेल कलाकार अभिषेक सिंह जो की लखनऊ शहर के ही रहने वाले है अभिनेत्री रोशनी चौबे जो की सूरत की जाना पहचाना चेहरा है ने मुख्य भूमिका निभाई है l इस गीत के गायक अंकुर पाठक ने मुख्य भूमिका निभाई है l आकाश सिंह का कहना है की प्रदेश सरकार से सहायता मिले तो पूरे प्रदेश के कई जाने-माने स्थानों धार्मिक स्थल व प्रसिद्ध स्थानों पर फिल्मों वा गीतों तथा सीरियल जैसे प्रोग्रामो की शूटिंग करते रहेंगे ll

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …

Trending Videos