लखनऊ (मुकेश कुमार) : राजधानी में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों की काम के प्रति लापरवाही को देखते हुए सख्त कार्रवाई की, जिसमें एसएसपी कार्यालय में तैनात एक तिहाई फोर्स लाइन को हाजिर किया।

इसके साथ ही एसएसपी ने कैम्प कार्यालय में भी तैनात 60 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं एसएसपी ने कई थानों और चौकी में तैनात दरोगा के ट्रांसफर भी किए हैं। जानकारी के मुताबिक चौकी एरिया में खराब परफॉर्मन्स वाले दरोगा और पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। वहीं कई समय पहले से चौकी प्रभारीयों की मॉनिटरिंग की जा रही थी, जिसमें एसएसपी लखनऊ ने थानों और चौकी में कार्यरत पुलिसकर्मियों द्वारा अपने काम के प्रति लापरवाही को देखते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है।
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
बता दें की एसएसपी ने देर रात 123 दरोगा के तबादलों की लिस्ट की जारी की है। अब देखना यह होगा कि एसएसपी द्वारा इस तरह के उठाए गए सख्त कदम से दरोगा और पुलिसकर्मी किस तरह काम से में अपनी रुचि दिखाएंगे