Breaking News

तहसील दिवस बना मात्र दिखावा 250 शिकायतों में सिर्फ चार का निस्तारण

सूरज अवस्थी (मोहनलालगंज) :: लखनऊ।मोहनलागंज तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में  उपजिलाधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में  सम्पन्न हुआ । तहसील समाधान दिवस में कुल 250 मामले आये लेकिन मौके पर सिर्फ चार समस्याओ का ही निस्तारण हो सका , क्षेत्राधिकारी आर के शुक्ला , व खण्ड विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने तहसील सभागार में  फरियादियो की शिकायते सुन रहे थे दूर दूर से  फरियाद  लेकर आये फरियादियों की फरियाद सुनी , रामरतन पुत्र दीनदयाल  ने अपनी पैतृक भूमि    से संबंधित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई , वही हरिराम पुत्र छेदा ग्राम पोस्ट भदेसुवा ने राशन कार्ड प्रधान द्वारा काट कर किसी अन्य ग्रामीण के नाम कर देने की शिकायत दर्ज कराई उन्हें पिछले आठ महीने से राशन नही मिल सका , और उन्हें दोनो आखो से  दिखाई भी नही देता है । वही राजस्व विभाग के भी कई शिकायती पत्र आये किसी ने जमीन पर जबरन कब्जा किया तो किसी ने पट्टे की भूमि हथिया ली लेकिन जिम्मेदार सिर्फ कागजों पर निस्तारण कर इतिश्री कर लेते है  वही जिले से तहसील दिवस में अधिकारियों के न आने के चलते कई फरियादी निराश दिखे , इसी क्रम में शिकायतों का अंबार लग गया लेकिन मौके पर सिर्फ चार समस्याओ का ही समाधान होने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है ।

Check Also

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …

टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

संस्था द्वारा छह माह के लिए टीबी मरीजों को गोद लिया गया है द्य हर …

चकरनगर में भारी बारिश का कहर कई घर धराशाही हो परिजनों ने लिया बरसाती का सहारा

(डॉ0एस.बी.एस. चौहान) चकरनगर (इटावा), चकरनगर विकासखंड के अंतर्गत हुई मौसमी बरसात से चारों तरफ तबाही …