लखनऊ (कमलेश वर्मा) : तहसील क्षेत्र मलिहाबाद के एक गांव में घर के बाहर खेल रही किशोरी को सर्प ने डस लिया। आनन फानन में परिजनों स्थनीय सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

ग्राम पंचायत दतली के मजरे अटौरा गांव में 8 वर्षीय मानसी सुबह लगभग 10 बजे घर के बाहर खेल रही थी बाहर पड़े खर पूस में बैठे सर्प ने मानसी को डस लिया। रोने की आवाज सुनकर घरवाले दौड़े तो मानसी ने बताया कि उसे
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
सर्प ने डस लिया है। यह कहकर मानसी बेहोस हो गयी।
परिजनों ने बेहोसी की हालत में मानसी को मलिहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।