झंझारपुर, मधुबनी/डॉ संजीव शमा : अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित अनुमंडल के चारों प्रखंड के माध्यमिक,उच्च माध्यमिक शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की एक आवश्यक बैठक अनुमंडलीय संघ भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडलीय अध्यक्ष संजीव नयन झा ने कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के आह्वान पर विगत 25 फरवरी से चल रहे राज्यव्यापी हड़ताल चरम पर है। हड़ताल के कारण सरकार को हमारी मांगो को समझने और उस पर विचार करने के लिए विवश कर रही है।
बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने कहा कि सरकार अपने ही जाल में बुरी तरह फंस चुकी है । वह सभी तरह की नीतियां अपनाकर अब पूरी तरह अपने आप को असहाय महसूस कर रही है। आंदोलन दिन प्रतिदिन सरकार के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। सरकार के अड़ियल रवैये के कारण हम शिक्षकों का होली फीका पड़ता है तो आज हम संकल्प लेते हैं कि सरकार की दीवाली भी अंधेरे में मनेगी।
जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के मूल्यांकन परिषद के अध्यक्ष डॉ नंद कुमार मिश्र ने सैकड़ों के तादाद में उपस्थित शिक्षक,शिक्षिकाओं एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि हड़ताल के कारण इंटर के कॉपी का मूल्यांकन काफी प्रभावित हुआ है। वहीं 5 मार्च से मैट्रिक के कॉपी का मूल्यांकन भी सरकार द्वारा शुरू किया गया।स्थिति यह है कि कॉपी जांचने के लिए केंद्रों पर शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं।
छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटकता जा रहा है। सरकार अपनी दमनकारी नीति को त्याग कर हमारे संगठन से वार्ता कर सम्मानजनक हल निकाले। हम सभी शिक्षक अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आंदोलनरत हैं ।हमें बच्चों के भविष्य की काफी अधिक चिंता है इसलिए सरकार को समस्या के निदान के लिए हल निकालना चाहिए।
बैठक में उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य बहिष्कार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के कारण जिनके ऊपर मुकदमा भी दर्ज हुआ ऐसे शिक्षकों को शिक्षक प्रतिनिधि द्वारा फूल माला से सम्मानित किया गया। बैठक समारोह को डॉ अनिल ठाकुर,डॉ संजीव शमा, उदयनाथ उदयन, जितेंद्र प्रसाद चाणक्य कुमार, रामप्रवेश महतो, ऋषि कुमार,डॉ राजदेव महतो, इंदु कुमारी, अर्चना कुमारी आदि शिक्षकों ने संबोधित किया ।
वहीं आज के बैठक में अनुमंडल के चारों प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों के शिक्षकों में डॉ0 रामप्रवेश भारती, मनोज कुमार पाठक, उदयनाथ उदयन, जितेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार यादव, उज्ज्वल कुमार झा, सतीश कुमार, चाणक्य कुमार, शशि कुमार, गणेश कुमार, मनोज कुमार, रामप्रवेश महतों, विनोद कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे ।