Breaking News

हिन्दू मुस्लिम एकता कि मिसाल बने प्रधान ने कहा हमारा राष्ट्र एक तो हम कैसे अनेक

मोहनलालगंज/लखनऊ ( सूरज अवस्थी ) : तहसील क्षेत्र के रामदासपुर ग्राम सभा के प्रधान ने रोजे की फजीलत और इस मुकद्दस महीने को देखते हुए  प्रधान चंद्रभान गौतम ने अपने गांव की मस्जिद में रोजा इफ्तार की व्यवस्था कराई जिसमें लगभग गांव के सभी रोजेदार शामिल हुए जिसमें हिन्दू मुस्लिम एकता व भाई चारे की मिसाल बने है इस मुकद्दस महीने में गांव का हर मुसलमान रोजा रखकर गांव के लिए रोजा इफ्तार करने के बाद दुआ मांगता है इस मुकद्दस महीने में मुसलमानों का मानना है कि एक के बदले 70 नेकिया अल्लाह पाक अता फरमाता है इसीलिए तो ऐसी भीषण गर्मी में हर मुसलमान रोजा रखकर कुरान पाक की तिलावत करता है और पंच गाना नमाज पढ़ने की कोशिश करता है क्योंकि वह जानता है कि इस मुकद्दस महीने में एक के बदले अल्लाह पाक 70 नेकिया अता फरमाता है

जब इस संबंध में ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे गांव के प्रधान चंद्रभान गौतम हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हैं और सभी को आपस में मिलाकर चलने की कोशिश करते हैं हमारे गांव के प्रधान बहुत ही अच्छे और नेक इंसान हैं जब इस संबंध में प्रधान चंद्रभान गौतम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब हमारा राष्ट्र एक है तो  इंसान में भेद भाव कैसा हम सब अनेक होते हुए भी एक रहे यही हमारा राष्ट्र धर्म है गीता और कुरान में भी प्यार का संदेश जग जाहिर है हम सभी मिलजुल कर रहे तभी हमारा देश तरक्की करेगा ,

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना ,हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी को मिलकर रहना चाहिए और ऐसे ही रोजा इफ्तार हर गांव में होने चाहिए इससे आपस में भाईचारा बढ़ता है और आपस में अगर कोई मनमुटाव हो जाता है तो वह भी दूर हो जाता है प्रधान चंद्रभान गौतम रोजा इफ्तार के बाद सभी को बड़े मंगल और ईद के लिए भी मुबारकबाद दी  भाईचारा सदैव कायम रखें और एक दूजे के काम आए तभी हम और  हमारा देश आगे तरक्की कर सकता है  ।Attachments area

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …

Trending Videos