मोहनलालगंज/लखनऊ ( सूरज अवस्थी ) : तहसील क्षेत्र के रामदासपुर ग्राम सभा के प्रधान ने रोजे की फजीलत और इस मुकद्दस महीने को देखते हुए प्रधान चंद्रभान गौतम ने अपने गांव की मस्जिद में रोजा इफ्तार की व्यवस्था कराई जिसमें लगभग गांव के सभी रोजेदार शामिल हुए जिसमें हिन्दू मुस्लिम एकता व भाई चारे की मिसाल बने है इस मुकद्दस महीने में गांव का हर मुसलमान रोजा रखकर गांव के लिए रोजा इफ्तार करने के बाद दुआ मांगता है इस मुकद्दस महीने में मुसलमानों का मानना है कि एक के बदले 70 नेकिया अल्लाह पाक अता फरमाता है इसीलिए तो ऐसी भीषण गर्मी में हर मुसलमान रोजा रखकर कुरान पाक की तिलावत करता है और पंच गाना नमाज पढ़ने की कोशिश करता है क्योंकि वह जानता है कि इस मुकद्दस महीने में एक के बदले अल्लाह पाक 70 नेकिया अता फरमाता है

जब इस संबंध में ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे गांव के प्रधान चंद्रभान गौतम हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हैं और सभी को आपस में मिलाकर चलने की कोशिश करते हैं हमारे गांव के प्रधान बहुत ही अच्छे और नेक इंसान हैं जब इस संबंध में प्रधान चंद्रभान गौतम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब हमारा राष्ट्र एक है तो इंसान में भेद भाव कैसा हम सब अनेक होते हुए भी एक रहे यही हमारा राष्ट्र धर्म है गीता और कुरान में भी प्यार का संदेश जग जाहिर है हम सभी मिलजुल कर रहे तभी हमारा देश तरक्की करेगा ,
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
- दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
- बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट…
- राज्यस्तरीय डॉग शो 12 फरवरी को, लैब्राडोर से लेकर बीगल तक 20 तरह की नस्लें होंगी शामिल
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना ,हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी को मिलकर रहना चाहिए और ऐसे ही रोजा इफ्तार हर गांव में होने चाहिए इससे आपस में भाईचारा बढ़ता है और आपस में अगर कोई मनमुटाव हो जाता है तो वह भी दूर हो जाता है प्रधान चंद्रभान गौतम रोजा इफ्तार के बाद सभी को बड़े मंगल और ईद के लिए भी मुबारकबाद दी भाईचारा सदैव कायम रखें और एक दूजे के काम आए तभी हम और हमारा देश आगे तरक्की कर सकता है ।Attachments area