मुकेश कुमार : लखनऊ।राजधानी लखनऊ कानपुर रोड स्थिति सीएमएस स्कूल के ऑडोटोरियम मे सिटी माण्टेसरी स्कूल राजाजी पुरम के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय अँग्रेज़ी साहित्य महोत्सव ओडिसी इण्टरनेशनल का चार द्विवसीय आयोजन 21 अगस्त से प्रारम्भ किया जायेगा। महोत्सव मे दछिण अफ्रीका, ईरान, श्रीलंका, नेपाल, एवं भारत के अनेक प्रान्तों से लगभग 500 छात्र भाग लेगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए राजाजीपुरम सीएमएस स्कूल ही प्रधानाचार्य निशा पाण्डेय ने बताया कि अँग्रेजी भाषा एक विश्व भाषा बन चुकी है। उन्होने बताया कि ओडिसी प्रतियोगिता को माध्यम से छात्रों को रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतिभा निखर कर सामने आयेगी और उनके व्क्तितत्व का भी विकास होगा। अँग्रेजी भाषा अब एक देश की भाषा नही रह गई है कि विश्व मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इसलिए अब इसकी अवश्कता है।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
और उन्होने बताया कि प्रतियोगिताओ को जूनियर सीनियर वर्गों मे इस प्रकार तैयार किया गया है कि जो कि न सिर्फ छात्रों को अँग्रेजी भाषा का उत्कृष्ट करायेगी अपितु छात्रों का मनोबल व आत्म विश्वास बढाएगी इन प्रतियोगिताओ मे वाद विवाद, लघुनाटिका, पेन्टिंग, कार्टून मेकर, कविता लेखन, कोरिया ग्रा फी, क्रिएटिव राईटिग, पेपर कल्चर, अादि प्रमुख है। सीएमएस संस्थापक डॉक्टर जगदीश गॉधी ने बताया कि इस तरह को शैक्षिक प्रयासों से विभिन्न संस्कृत सभ्यता, भाषा वैग्यनिक दृष्टिकोण एवं सोच-विचार को मेल- मिलाप से विश्व एकता शान्ति एवं बन्धुत्व की। विचार धारा का बढावा मिलता है। सीएमएस स्कूल के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि ओडिसी इण्टरनेशनल प्रतियोगिता का उदघाटन 21अगस्त की शाम को 5 बजे कानपुर रोड स्थित सीएमएस के आॉडोटोरियम मे होगा जिसमे देश विदेश की लगभग 50 छात्रों की टीमे भाग लेगी
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)