डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है। देर रात मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मारा गया है.
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
खबर के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के महुआ रोड में बुधवार की देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी भूलावन राय उर्फ़ भुवन राय मारा गया.

हाल ही के दिनों में जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में हुए दिनदहाड़े बैंक लूट मामले में वो फरार चल रहा था. लूट का करीब साढे तीन लाख पुलिस ने इसके रिश्तेदार के घर से बरामद किया था. साथ ही कई थाना क्षेत्रों में वाहन लूट कांड में कुख्यात भूलावन राय शामिल था.
पुलिस ने जानकार दी है कि पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. अपराधी ने देखते ही पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस के तरफ से जवाबी कार्रवाई में कुख्यात भुवन राय मारा गया.