निगोहा / लखनऊ (सूरज अवस्थी) : जहां एक तरफ सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत सर्वत्र स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है , वहीं ग्रामों में नियुक्त सफाई कर्मी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह बने हुए हैं।
इसके चलते गांव में कूड़े का अंबार और गंदगी का साम्राज्य स्थापित है। इसकी वानगी मोहनलालगंज तहसील के निगोहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मीरक नगर के प्राइमरी विद्यालय के बगल में तालाब की जमीन में देखने को मिल रही है, जहां तालाब और संपर्क मार्ग कूड़े के ढेर के रूप में तब्दील हो गए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक स्कूल के बगल में तालाब होने की वजह से होने वाले आगामी बारिश से बारिश का पानी जमा होकर इकट्ठा हुआ कूड़ा बारिश में पूरी तरीके से उसी में बज बजाता रहता है , जिसमें बहुत ही बुरी तरीके से दुर्गंध आती है , विद्यालय में आए हुए नौनिहालों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है , ग्रामीणों ने बताया कि साफ- सफाई के लिए ग्राम में सफाई कर्मी की तैनाती तो है, लेकिन सफाई कर्मी द्वारा नियमित रूप से साफ- सफाई नहीं की जाती।उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी ग्राम में नहीं आता।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
केवल कागजों में खानापूरी की जा रही है। जिसके चलते पूरे ग्राम में गंदगी व्याप्त है। ग्राम के मार्ग के किनारे कूड़े का अंबार लगा हुआ है। मार्ग से गुजरते समय लोगों को गंदगी के दुर्गंध से घोर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही संक्रामक रोगों के प्रकोप की संभावना बढ़ गई है। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव निगोहा ,करनपुर , मीरक नगर, कांटा करौंदी, रामदासपुर , बघौना , नंदोली आदि दर्जनों गांव कूड़े के आगोश में समाए हुए हैं जहां गांव में घुसते ही आपको कूड़े का अंबार लगा हुआ दिखाई दे जाएगा l