डेस्क : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और आए दिन आपराधिक खबरें आते रहती हैं. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
जी हां, बिहार में अपराधी के हौंसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दिनदहाड़े तीन लोगों को गोली मार दी गई. मामला सीवान जिला से जुड़ा से है .यहां गोलीबारी की घटना से नाराज लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी. मामला मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका माझा से जुड़ा है, जहां पर सड़क निर्माण का कार्य हो रहा था.
इसी दौरान रास्ता निकालने के क्रम में दो पक्षों के बीच आपस में गोलीबारी हुई. गोलीबारी की इस घटना में तीन व्यक्तियों को गोली लगी जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का नाम कृष्ण बताया जाता है जबकि इस घटना में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
गौरतलब है कि हाल में ही दरभंगा में भी दो कारोबारियों को अपराधियों ने मर्डर कर दिया है. एक के बाद बिहार में व्यापारियों से हो रही इन हत्याओं से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पहली घटना गया में हुई जब स्थानीय व्यवसायी पिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
वहीं दरभंगा में एस के शाही कंस्ट्रक्शन के मालिक कुशेष प्रसाद शाही को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है बताया जा रहा है कि घर से ऑफिस जाने के दौरान अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.
आपको बता दें कि बीते 20 दिसंबर में पटना के बड़े व्यापारी गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से लगातार गया और दरभंगा में व्यापारियों को निशाना बनाए जाने के बाद से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं.