डेस्क। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मालगाड़ी और इंजन की टक्कर हो गई। रायबरेली NTPC के अंदर दोनों एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गए। NTPC से कोयला उतारकर मालगाड़ी वापस जा रही थी। इसी दौरान यह घटना हुई। टक्कर के बाद मालगाड़ी और इंजन पटरी से उतर गए। हादसे में लोको पायलट समेत दो लोग गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद पूरे एरिया को सील कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी में बने कोल हैंडलिंग प्लांट से एक मालगाड़ी कोयला लेकर आ रही थी। मालगाड़ी का इंजन पीछे लगा हुआ था, जिसे करीब चार किलोमीटर आगे अरखा रेलवे स्टेशन पर चेंज होना था। इसी बीच, मालगाड़ी के ट्रैक पर सामने से अचानक रेल का इंजन आ गया, जिस वजह से मालगाड़ी और रेल इंजन आपस में टकरा गए।
मालगाड़ी इंजन को धकेलते हुए आगे निकली और दोनों ट्रेनें पटरी से उतर गए। इस हादसे में इंजन का लोको पायलट और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं।