Breaking News

धमनी में रुकावट के छह घंटे के भीतर इलाज जरूरी : प्रो. पीके गोयल


– दो दिवसीय 26 वीं वार्षिक कांफ्रेंस कार्डीकॉन 2020 आठ फरवरी से
मोहनलालगंज/लखनऊ।दिल का दौरा पड़ने के शुरूआती छह घंटे के भीतर इलाज जरूरी है। धमनी में ब्लॉकेज का यदि छह घंटे में इलाज मिल गया तो दिल की रिकवरी हो सकती है।अन्यथा विलंब होने पर हार्ट पर बुरा असर पड़ता है। यह जानकारी गुरुवार को एसजीपीजीआई में कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा 8 फरवरी से होने वाली वार्षिककांफ्रेंस को लेकर आयोजित  प्रेसवार्ता में आयोजक चेयरमैन और कार्डियोलॉजी के प्रमुख प्रो. पीके गोयल ने दी। दिल का दौरा पड़ने पर मरीज को ऐसे हास्पिटल में लेकर पहुंचे जहां 24 घंटे एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा उपलब्ध हो। क्योंकि दिल का दौरा पड़ने के छहघंटे के भीतर इसका सटीक इलाज जरूरी होता है।

विलबं होने पर दिल के ठीक होने की संभावना न के बराबर होती है। प्रो. गोयल ने बताया कि 50 फीसदी लोग दिल के दौरे को पेट की गैस समझकर इलाज करते हैं। जबकि वास्तव मेंउसमें दिल का दौरे की दिक्कत होती है।डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए प्रशिक्षण सत्र  कांफ्रेंस के आयोजक सचिव और संस्थान के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नवीन गर्ग ने बताया कि पीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित 26 वीं वार्षिककांफ्रेंस कार्डियोलॉजिकल सोसायटी आफ इंडिया यूपी चैप्टर का आयोजन आठ फरवरी से संस्थान के कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। डॉ. सत्येन्द्र तिवारी ने बताया कि कांफ्रेंस में शामिल 1070 दिल के डॉक्टर और करीब 200नर्सेज और टेक्नीशियन को पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) और इको के साथ हीअन्य जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा। विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे।

प्रसेवार्ता में संस्थान के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुदीप कुमार, डॉ.आदित्य कपूर और डॉ. रुपाली खन्ना मौजूद थी। सचिव प्रो. नवीन गर्ग ने बताया किकांफ्रेंस में पहली बार कानपुर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एसएस सिंघल को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा पीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग के बेस्ट डीएम छात्र डॉ. कृष्णा पंत को अवार्डमिलेगा। कांफ्रेंस में संस्थान के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुदीप कुमार, डॉ.आदित्य कपूर और डॉ. रुपाली खन्ना म

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …