चंदन कुमार : किसान देश के अन्नदाता हैं. उनके ऊपर हुए लाठीचार्ज की घटना वहां के सरकार के गलत नीतियों को दर्शाता है .
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
किसान अपनी हक़ की लड़ाई के लिए आवाज़ उठाये आंदोलन करे ये वहां के पुलिस को किसान की गुंडागर्दी लगती है. बिना सोचे समझे पुलिस उन किसानों पर लाठी बरसा देती है. भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते है सरकार की इस रवैये को बर्दास्त नहीं किया जायेगा. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किसान को एकजुट होना होगा.भारतीय मित्र पार्टी उनके साथ हैं . सरकार कई योजनाओं पर लाखों रूपए खर्च करती है लेकिन जब किसान अपने जमीन का मुआवजा मांगने जाते हैं तो उनके साथ एक अपराधी जैसा व्यवहार किया जाता है.
पार्टी के महासचिव इंद्रजीत कुमार ने भी किसानों पर हुए लाठी चार्ज की घोर निदा की है साथ ही कहा है कि २४ नंम्बर को गाँधी मैदान कारगिल चौक के पास योगी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी इसमें वह चाहते हैं कि देश के सभी किसान उनका साथ दे ये किसानों कि हक़ की लड़ाई है.