माल/लखनऊ (राम किशोर रावत) : खालीजेब अभी तक यू पी आई के क्षेत्र में बाकी बड़े नामों के बीच एक अल्प प्रसिद्ध नाम है, जहाँ कि गूगल फ़ोन पे एवं पे टी एम सुप्रसिद्ध हैं| खालीजेब एक प्रयास है बैंकिंग एवं भुगतान को युवाओं के लिए तेज़, सरल एवं आकर्षक बनाने का।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
यह बिना किसी बाहरी इनवेस्टमेंट के किया हुआ स्टार्ट अप है, जिसकी शुरुआत विलसन , ताहिर, सुधांशु, प्रकाश, एवं अमन, जो कि सभी ट्रिपल आई टी इलाहाबाद के छात्र थे- द्वारा की गयी| बी टेक के अंतिम सेमेस्टर से ही उन्होने इस ऐप्प पर कार्य करना आरंभ कर दिया था| बाद में कारवाँ बढ़ता गया और साथी जुड़ते गये और विशाल,प्रथम , सुमित एवं राहुल इस उद्यम में स्थापक सदस्य के तौर पर सम्मिलित हुए| इनमे ताहिर, प्रथम, अमन, और सुधांशु उत्तर प्रदेश से हैं|
इस ऐप के द्वारा यू पी आई की भुगतान सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं, जैसे – एक बैंक से किसी भी दूसरे बैंक के खाते में सीधा लेन देन, अनेक बैंक खातों को ऐप से जोड़ना, बैलेंस की जानकारी, एवं क्यू आर द्वारा दुकानों में भुगतान | इस ऐप का यूज़र इंटरफेस एवं यूज़र अनुभव सरस एवं सरल है|
कुछ महीने पूर्व खालीजेब ने युवाओं के लिए आकर्षक छूट की शुरुआत की है| इस ऐप में सदस्यता निशुल्क है| बॅंगलुर के सैलून एवं रेस्तराँ इत्यादि में खालीजेब के द्वारा 50% तक छूट दिया जाता है| इनकी योजना बाकी शहरों में भी विस्तार करने की है, तथा बाकी शहरों के युवा(29 से कम आयु) डिसकाउंट प्रोग्राम की वेटलिस्ट को ज्वाइन कर सकते हैं|
अभी तक खालीजेब के 27 हज़ार से अधिक डाउनलोड हैं प्ले स्टोर पर, वह भी बिना किसी बड़े खर्च के| शुरूवात में स्थापक सदस्यों ने खुद ही चहल पहल वाली सड़कों पर एवं रास्तों पर जाकर छात्रों से, एवं युवाओं से जाकर बात की एवं प्रचार प्रसार किया|
खालीजेब अब बुनियादी फंडिंग पाने के प्रयास में है, ताकि टीम का विस्तार किया जा सके एवं ऐप को आगे बढ़ाया जा सके| अगले साल तक खालीजेब दिल्ली एवं पुणे में डिसकाउंट प्रोग्राम का विस्तार करने के प्रयास में है| भविष्य में विशेष रूप से युवाओं के लिए लघु ऋण लघु बचत जैसे प्रॉडक्ट्स की शुरुआत भी करने की योजना है| अभी तक की एवं आगे की यात्रा कठिन होगी क्योंकि गूगल पे, फोन पे एवं पे टी एम जैसे बड़े ब्रांड्स से प्रतिस्पर्धा करना आसान नहीं है|
खालीजेब को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है| इसमें साइन अप की प्रक्रिया बहुत आसान है|