लखनऊ (मुकेश कुमार) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश की उड़ाई जा रही है धज्जियां यह पूरा मामला है सरोजनी नगर थाना क्षेत्र नटकुर गांव का जहां एक सतह पहले वीडियोग्राफी की दुकान से स्कूटी चुरा कर ले गया था और उसी के बाद नटकुर गांव वालों ने स्कूटी के साथ चोर को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंचे नटकुर बीट इंचार्ज ने शातिर

चोर को हिरासत में लिया और सरोजनी नगर थाने में ले जाकर घंटों तक पूछताछक कि बाद में शातिर चोर को छोड़ दिया वहीं दूसरी ओर सरोजनी नगर क्षेत्र में चोरों का कहर बढ़ता जा रहा है एक के बाद एक वारदात सामने आ रहे हैं
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
और पुलिस लगाम लगाने के बजाय चोरों को शरण दे रही है हाल ही में गौरी बिहार में दिनदहाड़े चोरों ने शटर तोड़ के लाखों का माल पार कर दिया था और पुलिस चोरों को ढूंढने में नाकाम साबित हुई थी ऐसे में सरोजिनी नगर पुलिस चोरों को दे रही है बढ़ावा