भागलपुर से अजीत कुमार की रिपोर्ट
भागलपुर के प्रसिद्ध TNB कॉलेज कैंपस में एक छात्रा की नृशंस हत्या कर दी गई .कैंपस में 1 साल के दौरान हत्या कि यह तीसरी घटना है .घटना रात 12:00 बजे के बाद की है और इसकी खबर लोगों को आज सुबह मिली. भौतिकी विभाग के पीछे एक छात्रा की लाश पड़ी मिली. लाश की पहचान मिटाने के लिए चेहरे को बुरी तरह पत्थरों से कुचला गया था .लाश के पास बरामद कॉलेज पहचान पत्र से छात्रा की पहचान हुई , छात्रा TNB कॉलेज की समाजशास्त्र की छात्रा थी .अकबरनगर की रहने वाली थी.
दूसरी घटना आज ही के गत गर्ल गर्ल्स हॉस्टल के फर्स्ट फ्लोर के एक कमरे के खिड़की के बाहर से एक अज्ञात युवक बांस के सहारे कमरे के अंदर झांक रहा था .छात्राओं ने जब हॉस्टल के गार्ड को चिल्लाया तो कोई जवाब नहीं आया और फिर हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट अमरेंद्र झा को कॉल किया पर किसी कारणवश जवाब नहीं आया तब जाकर सुबह 4:00 बजे कुछ छात्राएं प्रधानाचार्य के पास गई और इस घटना की खबर देते हुए उनसे पूर्ण सुरक्षा की मांग की. प्रधानाचार्य द्वारा आश्वासन दिया गया कि आगे से ऐसी घटना नहीं घटेगी.
बिहार प्रदेश से छात्र संघर्ष समिति संयोजक अजीत कुमार सोनू ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है .इस वजह से छात्राएं कैंपस में खुद असुरक्षित महसूस कर रही है. अगर छात्र-छात्राएं कैंपस में सुरक्षित नहीं तो ,फिर पढ़ाई कैसे करें .इस घटना को देखते हुए छात्र संघर्ष समितियों ने नारे के साथ अपनी मांगों को प्रत्यक्ष रखते हुए कहा कि कॉलेज कैंपस को सुरक्षित करने की जरूरत होगी . कैंपस प्रवेश करने वाली सभी रास्तों पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती सुनिश्चित हो, जगह- जगह पर लाइट की व्यवस्था दी जाए ,CCTV कैमरा पूरे परिसर में लगाया जाए और छात्र -छात्राओं को 24 घंटा सुरक्षा मुहैया कराई जाए. क्योंकि यह कैंपस में पांचवी हत्या है .हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए अगर 72 घंटों में हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर TNB कॉलेज में घटनास्थल पर पहुंचे डीआईजी विकास वैभव और साथ में भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने मामले की जांच की .
क्यों आखिर TNB महाविद्यालय में आए दिन हत्याएं की वारदात होती रहती हैं ?
कहां थे TNB के नाइट गार्ड ? जबकि कैंपस में 6-8 गार्ड TNB परिसर में असमाजिक तत्वों को रोकने और परिसर की सुरक्षा के लिए रात्रि में तैनात रहते हैं और कल रात्रि की घटना कोई नई नहीं है हाल ही में ट्रिपल हत्याकांड की गुत्थी नहीं सुलझी और एक नई हत्या हो गई. और रोज नए छेड़खानी की शिकायत होती रहती है .छात्राओं के साथ जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद TNB इकाई द्वारा कई बार प्राचार्य महोदय एवं थाना की गस्ती को बढ़ाने और परिसर को गुंडा मुक्त के लिए आग्रह कर चुकी है. लेकिन सिर्फ आश्वासन देकर रह जाते हैं , अमल नहीं किया जाता है. यह ऐसे प्राचार्य हैं जिनके कार्यकाल 2 वर्ष भी ठीक से नहीं हुए हैं ,चार मर्डर और कई छेड़खानी और ना जाने कितने हिंसक कांड हुए हैं जिसका नतीजा है आज का वारदात . इतनी बेरहमी से छात्रा को ईंटों से कुचलकर मार दिया गया. जिससे चेहरा को पहचान पाना मुश्किल हो गया , लेकिन इसकी पहचान पत्र से पता चलता है कि छात्र TNB कॉलेज के समाजशास्त्र की छात्रा है . छात्र संगठन के लोग कहते हैं कि इस हत्या का पूर्ण दोषी TNB प्राचार्य को जाता है और बर्खास्त की भी मांग की गई.