Breaking News

पूर्णतः कागज रहित होगी सातवीं आर्थिक गणना, मोबाईल एप द्वारा गणना हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

मलिहाबाद / लखनऊ : मंगलवार को गोमती नगर स्थित लीनेज होटल में सातवीं आर्थिक गणना 2019 का राज्य स्तरीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कॉमन सर्विस सेंटर ई-गवर्नेन्स सर्विसेस इंडिया लिमिटेड  के सौजन्य से किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ श्रीमती जी 0एस0 लक्ष्मी द्वारा किया गया। इसके अलावा डिप्टी डायरेक्टर जनरल (एएसडी),सांखिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) भारत सरकार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

भारत सरकार ने इस बार सातवीं आर्थिक गणना का कार्य कॉमन सर्विस सेन्टरों के माध्यम से किये जाने का निर्णय लिया गया है। सीएससी-एसपीवी द्वारा पिछले कई महीनों से इस प्रोजेक्ट की पूर्व तैयारी का कार्य किया जा रहा है। इस बार यह गणना पूरी तरह से कागज रहित मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा किया जायेगा। जिसका ग्राउंड टेस्टिंग लखनऊ के  बेहटा ग्राम में किया जा रहा है।दिनांक 14 जून से पूरे राज्य में सर्वे कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जो कि पूरी तरह कागज रहित होगा |असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल पंखुड़ी शुक्ला ने आर्थिक गणना से सम्पंधित समस्त बारीकियो को विधिवत सभी को विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करायी।

  इस कार्यशाला में राज्य सरकार के सम्बन्धित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों एवं सी एस सी के जिला प्रबंधक एवं जिला समन्वयकों ने प्रतिभाग किया ।सी एस सी स्टेट हेड  श्री अतुलित राय द्वारा संयुक्त कार्यशाला में सी एस सी वी एल ई द्वारा आर्थिक गणना में क्या उसकी भूमिका तथा किन लोगो की आर्थिक गणना करनी है को स्पष्ट किया और विस्तार से समझाया |आर्थिक गणना के तकनीकी बारीकियो को पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दिया। इस दौरान अरविन्द कुमार पाण्डेय निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रेजेंटेशन के दौरान ही सूक्ष्म तकनीकी बारीकियो का  विस्तार से वर्णन किया |गणनाकारो को किन परिस्थित में चिन्हित कर गणना करनी है विस्तार पूर्वक बताया गया | श्रीमती जी0 एस0 लक्ष्मी द्वारा यह बताया गया की डिजिटल प्लेटफार्म पर सी एस सी के द्वारा पहली बार कराया जाएगा तथा यह सी एस सी के लिए एक शुअवसर है जो कार्य पिछले आर्थिक गणना को पुरे 14 महीने में संपन्न किया गया वो अब  ऐप  प्लेटफॉर्म पर  निर्धारित न्यूनतम समय में सी एस सी के द्वारा किया जायेगा । कुल दो सौ से ज्यादा लोगो ने सयुक्त कार्यशाला में प्रतिभाग किया |

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …

Trending Videos