Breaking News

बिहार बोर्ड :: इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का परिणाम जारी, अभी यहां देखें रिजल्ट

डेस्क : बिहार बोर्ड की इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे जारी हो गया। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहली बार मई में रिजल्ट जारी हुआ है। बोर्ड ने मात्र 12 दिन में इंटर कंपार्टमेंटल का रिजल्ट दिया है। बिहार बोर्ड की इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का मूल्यांकन 16 मई को शुरू हुआ था।

रिजल्ट 82.42 फीसदी रहा। परीक्षा में कुल 92 हजार शामिल हुए थे जिनमें से 72 हजार 686 पास हुए हैं। बोर्ड ने यह रिजल्‍ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट bsebinteredu.in पर जारी किया है।

इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन, बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद थे बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि पहली बार मई में रिजल्ट जारी हुआ। रिजल्ट जारी करने के मामले में बोर्ड देश में पहले स्थान पर रहा। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने इस मौके पर कहा कि बोर्ड में कई सुधार हुए हैं। अब गर्व महसूस हो रहा है। इस तरह से रिजल्ट जारी होना बदलाव का संकेत दे रहा है। अब शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आयी है।

कंपार्टमेंटल परीक्षा में सबसे ज्यादा द्वितीय श्रेणी में छात्र पास हुए है। कुल 76 हजार 140 उत्तीर्णता में 60 हजार 975 द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं।  प्रथम श्रेणी में आठ हजार 29 और तृतीय श्रेणी में छह हजार 93 छात्र उत्तीर्ण हुए। विज्ञान, कला, वाणिज्य सहित वोकेशनल कोर्स में भी द्वितीय श्रेणी में पास करने वालें अधिक है। 

विज्ञान संकाय में 30 हजार 583, कला संकाय में 29 हजार 564, वाणिज्य संकाय में 788 और वोकेशनल में 40 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।


बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड बन गया है, जिसने सबसे पहले कंपार्टमेंटल का रिजल्ट जारी किया। सीबीएसई की बात करें तो अभी कंपार्टमेंटल का फॉर्म ही भरा जा रहा है। सीबीएसई में दो जुलाई से कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जाएगी। वहीं आईसीएसई और दूसरे राज्य बोर्ड भी कंपार्टमेंटल लेने की तैयारी कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि एक या दो विषयों में फेल परीक्षार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया गया था। वहीं इंटर परीक्षा से वंचित छात्रों को विशेष परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया था।

Check Also

अंग्रेजी के माध्यम से महिला- सशक्तीकरण पर वेबिनार

पटना। देश में सामाजिक असमानता दूर करने के मकसद से दूर-दराज के इलाकों में रहने …

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी, यहां से चेक करें अपना रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रविवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया …

पटना जंक्शन पर शराब पार्टी, रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 गिरफ्तार

डेस्क। पटना जंक्शन पर शराब पार्टी करते हुए रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *