Breaking News

बाल चौपाल द्वारा “बरगद बचाओ अभियान” की हुई शुरुआत

लखनऊ (रामकिशोर रावत) : वट सावित्री पूजन के अवसर पर बाल चौपाल द्वारा राष्ट्रीय वृक्ष बरगद की दिनप्रतिदिन घटती जा रही संख्या के प्रति लोगों को जागरूक करके अधिक से अधिक संख्या में बरगद लगाने और बचाने के उद्देश्य से ” बरगद बचाओ ” अभियान की शुरूआत पर्यवावरणविद अनूप मिश्रा अपूर्व के संयोजन में की गयी ।

बाल चौपाल संरक्षक अनूप मिश्रा अपूर्व ने शहर में कयी जगहों पर बरगद पूजने आई महिलाओं को वट वृक्ष का महत्व बता कर उन सभी को बरगद रक्षा का संकल्प दिलाया । उन्होंने महिलाओं की ग्रीन ब्रिगेड गठित करके सभी से इस भीषण गर्मी में बरगद सहित अन्य पेड़ – पौधों को पानी देने की अपील की । अनूप मिश्रा अपूर्व ने शहर में बरगद की संख्या पता करने की मुहिम भी शुरू की है और शहर वासियों से घर के आस पास लगे बरगद के साथ सेल्फी लेकर 9918317707 नंबर पर पेड़ से जुड़े डिटेल्स व्हाट्सएप करने को कहा है ।


यह अभियान 3 जुलाई तक चलेगा उसके बाद वन विभाग , पर्यवावरण विद एवं सामाजिक संघटनों के सहयोग से अधिक अधिक संख्या में बरगद का पौधा लगाने की पहल 5 जुलाई से की जायेगी । इस अभियान से विशेषकर बच्चों को भी जोड़ा गया है और उन्हें ग्रीन कॉम्बेट्स बनाकर जिम्मेदारी दी गयी है । जनसामान्य को वट वृक्ष का आध्यात्मिक , चिकित्सीय और पर्यावरणीय आदि महत्व बताकर बरगद के साथ भावनात्मक रिश्ता जोड़ने के लिये संकल्प पत्र भराया जायेगा ।

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …