मलिहाबाद/लखनऊ (कमलेश वर्मा) : मलिहाबाद क्षेत्र में बीती रात आयी तेज आंधी से आम के बागवानों का काफी नुकसान हो गया। इस समय आम पूरी तैयारी पर है और बागवान आमों को तोड़कर बिक्री के लिए मंडियों में भेजना शुरू कर दिया है।
क्षेत्र के बागवान सियाराम,सुरेश,मोतीलाल आदि ने बताया कि बीती रात आयी आंधी से आम का काफी नुकसान हुआ है जिस कारण आज हम लोगों ने आम की तुड़ाई बन्द रखी है।

इसके साथ ही कई जगहों पर बागों से निकली बिजली की लाइनों पर पेड़ की डालिया टूट कर गिर गई जिससे बिजली के तार टूट गए जिसके चलते पूरे इलाके के सैकड़ों गांवों मे बिजली की आपूर्ति ठप हो गई जिससे बहाल करने के लिए कर्मचारियो ने काफी मेहनत की लाईन के तार पेड की डाल गिरने से जगह जगह टूटी थी जिसे दोपहर तक मुश्किल से
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी जबकि महमूद नगर, ईशापुर फीडर और पुरवा फीडर पर शाम चार बजे तक आपूर्ति बहाल हो सकी। वही रहीमाबाद क्षेत्र में भी पूरी रात अंधेरा पसरा रहा शुक्रवार दोपहर तक क्षेत्र भर की बिजली बहाल हो सकी।
एसडीओ दुर्गेश जायसवाल ने बताया कि 33 केवी लाइन दुबग्गा और रहीमाबाद में फाल्ट आ जाने से आपूर्ति देर तक बाधित रही साथ ही पूरी टीम लाइनों को दुरुस्त करने में लगी है ज्यादा से ज्यादा गाँवो में आपूर्ति बहाल हो गई है। बाकी जगहों पर काम चल रहा है।