Breaking News

तेज आंधी से आम बागवानों को भारी नुकसान, बिजली बाधित रहने से रात भर पसरा रहा अंधेरा

मलिहाबाद/लखनऊ (कमलेश वर्मा) : मलिहाबाद क्षेत्र में बीती रात आयी तेज आंधी से आम के बागवानों का काफी नुकसान हो गया। इस समय आम पूरी तैयारी पर है और बागवान आमों को तोड़कर बिक्री के लिए मंडियों में भेजना शुरू कर दिया है।
क्षेत्र के बागवान सियाराम,सुरेश,मोतीलाल आदि ने बताया कि बीती रात आयी आंधी से आम का काफी नुकसान हुआ है जिस कारण आज हम लोगों ने आम की तुड़ाई बन्द रखी है।


इसके साथ ही कई जगहों पर बागों से निकली बिजली की लाइनों पर पेड़ की डालिया टूट कर गिर गई जिससे बिजली के तार टूट गए जिसके चलते पूरे इलाके के सैकड़ों गांवों मे बिजली की आपूर्ति ठप हो गई जिससे बहाल करने के लिए कर्मचारियो ने काफी मेहनत की लाईन के तार पेड की डाल गिरने से जगह जगह टूटी थी जिसे दोपहर तक मुश्किल से

बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी जबकि महमूद नगर, ईशापुर फीडर और पुरवा फीडर पर शाम चार बजे तक आपूर्ति बहाल हो सकी। वही रहीमाबाद क्षेत्र में भी पूरी रात अंधेरा पसरा रहा शुक्रवार दोपहर तक क्षेत्र भर की बिजली बहाल हो सकी।
एसडीओ दुर्गेश जायसवाल ने बताया कि 33 केवी लाइन दुबग्गा और रहीमाबाद में फाल्ट आ जाने से आपूर्ति देर तक बाधित रही साथ ही पूरी टीम लाइनों को दुरुस्त करने में लगी है ज्यादा से ज्यादा गाँवो में आपूर्ति बहाल हो गई है। बाकी जगहों पर काम चल रहा है।

Check Also

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने कोरोना योद्धा के रूप में फोटो जर्नलिस्ट साथियों का किया सम्मान

लखनऊ । कोरोना महामारी में लोगों जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकत्सीय सुविधा दिलवाने के उद्देश्य …

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …