Breaking News

कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट

सूरज अवस्थी (मोहनलालगंज/लखनऊ) :: कोतवाली मोहन लाल गंज के अंतर्गत लगने वाली ग्राम सभा कोराना में एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार कर पिता पुत्र के पवित्र रिश्ते को तार तार कर कलंकित कर दिया । 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोराना गांव निवासी रामकिशन उर्फ कालिया ने अपने ही पिता बुजुर्ग बाबूलाल (78) को पीट पीट कर लहूलुहान कर मौत के घाट उतार दिया ।  ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल रात रामकिशन उर्फ कालिया नशे में धुत होकर घर पहुचा और घर पहुचते ही लड़ाई झगड़ा करने लगा और अपनी पत्नी व पुत्र की  पहले पिटाई की फिर   बीच बचाव  करने आये अपने बुजुर्ग पिता बाबू लाल को भी गाली देने लगा और नौबत मारपीट तक जा पहुची , वही पोते को पीटने का विरोध करने पर  व बचाव करने पर रामकिशुन  आग बबूला हो गया और अपने पिता बाबूलाल की जमकर पिटाई कर दी और फिर पिता के सर पर डंडे से हमला कर रक्त रंजित कर दिया , चोट इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग  बाबूलाल की मौके पर ही तड़प तड़प कर दर्दनाक  मौत हो गयी , और अपने ही  पिता का हत्यारा रामकिशुन मौके से फरार हो गया ।

वही घर मे कोहराम मच  गया , और चीख पुकार सुन ग्रामीण आ गए और बाबूलाल को लहूलुहान देख ग्रामीणों के होश उड़ गए । ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी , ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पुलिस जा पहुची और परिजनों से हादसे की जानकारी ली , वही मृतक के  छोटे बेटे ने पुलिस को जानकारी दी कि देर रात नशे में धुत होकर उसके बड़े भाई रामकिशुन उर्फ कालिया ने उक्त घटना को अंजाम देकर फरार हो गया । वही  बुजुर्ग बाबूलाल की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी । और मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर मृतक बाबूलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । और परिजनों के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू दी है ।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्सलिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …