विमलेश तिवारी : लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज क्षेत्र में घंटा घर पर एक सामाजिक संगठन द्वारा गरीब लोगों को खाने का राशन बांटा गया। घंटाघर के पास झोपडी झुग्गी में रहने वाले गरीब लोगों की मदद के लिए सतखंडा चौकी इंचार्ज राहुल द्विवेदी भी सामने आए। मानव सहायता एवं परामर्श एसोसिएशन एनजीओ की संचालिका हिना खान का कहना था, कि हम लोग हमेशा गरीबों की मदद करते रहते हैं।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
और साथ ही साथ अगर किसी को मदद की हमारी जरूरत होती है तो हम लोग आगे बढ़कर उसकी मदद करने की कोशिश करते हैं। इससे पहले भी हम लोग कई जगह अपने कैंप पर लगवा कर लोगों को चिकित्सा शिक्षा और रोजगार के बारे में जागरूक भी कर चुके हैं। साथ ही साथ उन्होंने सब इंस्पेक्टर राहुल द्विवेदी का भी धन्यवाद किया जिन्होंने गरीबों की मदद के लिए आगे बढ़कर इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया और साथ ही साथ गरीबों को खाने पीने का सामान भी बांटा। वहीं सब इंस्पेक्टर राहुल द्विवेदी का कहना था कि वह सब कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। जिससे गरीब और लाचार लोगों की वह ज्यादा से ज्यादा मदद कर पाए।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)