डेस्क : दरभंगा एसएसपी कार्यालय में शनिवार की देर रात आग लगने से अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। आग की लपटें इतनी तेज थी कि एसएसपी कार्यालय के क्राइम सेक्शन एवं भीओ सेक्शन में रखें 19 कंप्यूटर, पांच प्रिंटर सहित कई फाइल जलकर राख हो गया।
आग की लपटों को देख रात्रि प्रहरी ने हल्ला कर वरीय पदाधिकारियों और स्थानीय थाने को सूचना दी। तब तक दो की संख्या में रात्रि प्रहरी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करते रहे।
लेकिन आग पर नियंत्रण पाना मुश्किल था। आग लगने की सूचना पर एसएसपी बाबूराम, सिटी एसपी योगेंद्र कुमार सहित कई थानों की पुलिस एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। कुछ ही पलों में अग्निशमन दस्ता दल बल के साथ पहुंचे। इसके बाद काफी मशक्कत करने पर आग पर काबू पाया गया।
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
बताया जाता है कि एसएसपी कार्यालय के क्राइम शाखा और भीओ शाखा में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। इस कारण काफी दस्तावेज, संचिका, अभिलेख जल गई है। हालांकि एसएसपी कार्यालय की ओर से अभी तक क्षति का पूर्ण आकलन अभी नहीं दिया गया है। मुख्यालय डीएसपी सुधीर कुमार की देख-रेख में जले हुए कागजातों एवं अन्य उपकरणों का आकलन किया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। खबर लिखे जाने तक टीम नहीं पहुंची थी। वहीं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी बुलाया गया है कि किन परिस्थिति में शॉर्ट सर्किट हुआ। उसकी जांच कर रिपोर्ट देने को बोला गया है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। परिसर सीसीटीवी कैमरे से लैस है। ऐसी स्थिति में आग लगने का कारण सीसीटीवी के फुटेज से पता लगाया जा सकता है।
जले हुए अभिलेखों में नष्ट होने से बचे कागजातों को सुरक्षित निकालने में कर्मी लगे हैं। वहीं एसएसपी कार्यालय में आग लगने से 30 से 40% अभिलेख जल चुके हैं। लेकिन एसएसपी ने बताया कि जल्द ही थाना से लेकर पुलिस अनुमंडल तक के कार्यालय से अभिलेख की कॉपी बनाकर तैयार कर ली जाएगी। इससे किसी भी तरह का काम में बाधा नहीं आएगा।