देखें वीडियो
डेस्क : वैशाली के एक जेडीयू नेता का अर्धनग्न लड़की के साथ शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर से बिहार में शराबबंदी की पोल खुल जाने का दावा किया जा रहा है. लेकिन अभीतक ये पता नहीं चल पाया है कि ये विडियो बिहार का है या बाहर का. सूत्रों के अनुसार ये तस्वीर दिल्ली की है और बहुत पहले की है जिसे अभी शराबबंदी से जोड़कर वायरल किया गया है.
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
इस वायरल वीडियो में एक शख्स गंजी और जींस पेंट पहने हुए एक अर्ध-नग्न लड़की के साथ शराब पी रहा है.उस वीडियो में अर्ध नग्न अवस्था में एक लड़की एक व्यक्ति को शराब का जाम अपने हाथों से ऐसे दे रही है मानों वह फोटो सेशन करवा रही हो. उसकी नजर कैमरे पर है .
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जो शख्स अर्धनग्न लड़की के साथ शराब पीते दिख रहा है वह जेडीयू के वैशाली जिले का प्रखंड स्तर का नेता है.जानकारी के अनुसार तस्वीर में जो शख्स दिख रहा है वह वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष अंसार आलम है.