सैकड़ों की संख्या में लोग थे शामिल , झांकी देख नगर के लोग हुए निहाल
झंझारपुर मधुबनी(डॉ.संजीव शमा) :झंझारपुर पुरानी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से विवाह पंचमी महोत्सव को लेकर देर शाम श्रीराम बारात की भव्य झांकी निकाली गई। झांकी पुरानी बाजार स्थित राम जानकी मंदिर प्रांगण से निकाली गयी। झांकी में मंदिर के पुजारी समेत इलाके के साधु संत महात्मा सहित सैकड़ों भक्त श्रद्धालु भी शामिल थे। वहीं रथ पर सवार भगवान राम सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे ।
भगवान राम की बारात की झांकी नगर पंचायत के वार्ड पाँच कन्हौली से होते हुए पाठशाला दुर्गा मंदिर, रामचौक, थाना चौक, पुरानी पोस्ट ऑफिस होते हुए रामजानकी मंदिर परिसर पहुंची । इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा । लोग झांकी की एक झलक पाने के लिए बेताब थे।
राम जानकी मंदिर मेंं मंदिर से जुड़े संजीव महाजन, गणेश साह, अरुण गुप्ता के नेतृत्व में लोगों ने बारात का स्वागत किया। झांकी में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत , शत्रुघ्न , दशरथ , विश्वामित्र के रूप में बच्चे एवं युवाओं को सजाया गया था । झांकी के मार्ग में जगह – जगह महिलाओं की टोली ने बारात पर पुष्प वर्षा करने के साथ आरती उतारी।
बारात देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। मंदिर के सदस्य अरुण गुप्ता ने बताया कि बारात आगमन के पश्चात राम जानकी विवाह मंडप में वैदिक रीति-रिवाजों और धार्मिक अनुष्ठान के बीच राम जानकी विवाह होगा । इसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं । मंदिर के पूरे परिसर को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है। आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों का उत्साह देखते बनता है।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
मौके पर पूर्व वार्ड सदस्य राजू महतो, विनोद प्रसाद, किशुन लाल साह, अवध साह, प्रभु महतो, रमेश साह, सूर्यनारायण प्रसाद, भागिरथ चौधरी, शिवजी, गोपाल साह, महेंद्र नायक, कन्हैया कुमार, श्याम साह, विभु कुमार, नारायण साह, जितेंद्र गिरि, मुकेश महतो आदि मौजूद थे।